Advertisement
सिलीगुड़ी : भारी बारिश से पर्यटन उद्योग प्रभावित, सैलानी निराश
सिलीगुड़ी. चार-पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जहां दुर्गोत्सव का उत्साह फीका पड़ गया वहीं, पर्यटन उद्योग भी प्रभावित हुआ है. केवल उत्तर बंगाल का डुवार्स और दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र ही नहीं, बल्कि सिक्किम में भी बारिश के वजह से पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश होने के वजह से देशी-विदेशी […]
सिलीगुड़ी. चार-पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जहां दुर्गोत्सव का उत्साह फीका पड़ गया वहीं, पर्यटन उद्योग भी प्रभावित हुआ है. केवल उत्तर बंगाल का डुवार्स और दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र ही नहीं, बल्कि सिक्किम में भी बारिश के वजह से पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है. लगातार बारिश होने के वजह से देशी-विदेशी सैलानी निराश होकर वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं. दुर्गोत्सव के त्योहारी मौसम में प्रत्येक वर्ष ही उत्तर बंगाल, पहाड़ समेत सिक्किम भी सैलानियों से गुलजार हो उठता है और पर्यटन उद्योग में भी रौनक बढ़ जाती है. लेकिन इस बार दुर्गोत्सव के शुरू होने के साथ ही हवा के निम्न दबाव ने भी दस्तक दे दी और चारों ओर पानी-पानी से हर कोई मायूस है. दूसरी ओर लगातार हो रही भारी बारिश के वजह से दार्जिलिंग जिला प्रशासन भी चौकस है. दार्जिलिंग में सैलानियों के सहायता हेतु कंट्रोल रूम स्थापित की गयी है.
पहाड़ पर भूस्खलन: लगातार हो रही बारिश के वजह से पहाड़ पर जगह-जगह भूस्खलन भी हो रही है और सड़क धंस रहा है. पत्थर-मलबों के ढेर की वजह से मुख्य सड़कों पर घंटों-घंटों जाम की स्थिति बनी हुई है. सैलानी घंटों तक जाम में फंसे होने की वजह से काफी परेशान हो रहे हैं. हालांकि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाइवे ऑथरिटी द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है. जो सैलानी पर्यटन केंद्रों तक पहुंच चुके है इसके बावजूद घूम नहीं पा रहे. भारी बारिश की वजह से सैलानी होटलों में ही दुबके रहने को मजबूर हैं. पहाड़ से लेकर समतल तक का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. दुकान-पाट और बाजार भी नहीं के बराबर खुल रहे हैं. सड़कें पर सन्नाटा छाया हुआ है.
क्या कहना है टूर ऑपरेटरों का
पर्यटन उद्योग से जुड़े टूर ऑपरेटरों के एक संगठन हिमालयन टूर्स एंड ट्रेवल्स ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोशिएशन (एतवा) के सचिव व पर्यटन कारोबारी सम्राट सान्याल का कहना है कि लगातार बारिश से पर्यटन उद्योग पर इस बार असर पड़ा है. अधिकांश सैलानी तय समय से पहले ही वापस लौट जा रहे हैं. कुछ सैलानी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं तो कई बारिश में भी घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. श्री सान्याल ने बताया कि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, डुवार्स के अलावा सिक्किम के नाथुला, नाम्ची जैसे पर्यटन केंद्रों में अभी भी देशी-विदेशी सैलानी घूम रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एडवांस बुकिंग पर बारिश का असर पड़ा है. कुछ बुकिंग कैंसिल हुई है.
क्या कहते हैं सैलानी
एनजेपी स्टेशन पर पटना के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सैलानियों के एक टीम के सभी के चेहरों पर बारिश की वजह से सही तरीके से न घूमने का मलाल साफ झलक रहा था. पटना के रहनेवाले और पेशे से वकील वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने परिवार के सात सदस्यों के साथ चतुर्थी के दिन यानी पांच अक्तूबर को ही दार्जिलिंग-सिक्किम के लिए रवाना हुए थे. पांच अक्टूबर को सिलीगुड़ी में ठहरकर डुवार्स और मिरिक गये. आठ अक्टूबर को सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग पहुंचे. दार्जिलिंग पहुंचते ही हमारा स्वागत बारिश से हुआ. रिमझिम बारिश के बीच हमने किसी तरह दार्जिलिंग घूमा. श्री श्रीवास्तव का कहना है कि हमारा टाइगर हिल देखने का काफी शौक था जो सपना ही बनकर रह गया. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक दार्जिलिंग घूमने के बाद 11 अक्टूबर को कालिम्पोंग और आज वहां से सिक्किम जाने का प्लान बना हुआ था. लेकिन पूरे प्लान पर पानी फिर गया. उनकी पत्नी सीमा श्रीवास्तव का कहना है कि खर्च भी काफी हुआ और कहीं भी नहीं जा सके.
हेल्प लाइन नंबर जारी
भारी बारिश, भूस्खलन, सड़क धंसने की वजह से दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने भी सैलानियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कमर कस ली है. कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी जारी हुआ है. जिला अधिकारी (डीएम) अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि प्राकृतिक आपदा की वजह से सैलानियों को कोई समस्या न हो इसके लिए समुचित व्यवस्था की गयी है. दार्जिलिंग में कंट्रोल रूम खोला गया है. हेल्प लाइन नंबर 0354-2255749 भी जारी किया गया है. कोई भी सैलानी इस नंबर के जरिये सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकेगा और अपनी परेशानी व किसी भी तरह की शिकायत भी कर सकता है. पीड़ित सैलानी को मिनटों में स्थानीय प्रशासन द्वारा हर तरह की मदद मुहैया करायी जायेगी. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे खुला रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement