22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम अनाज देने पर लाभुकों का हंगामा

मसौढ़ी : नरूआ प्रखंड की पभेड़ा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रामाशीष प्रसाद के सामने सितंबर का अनाज लेने आये दर्जनों लाभुकों ने हंगामा किया. लाभुकों का गुस्सा विक्रेता रामाशीष द्वारा निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने व अधिक पैसा वसूले जाने पर फूट पड़ा .लाभुकों के हंगामे को देखते हुए विक्रेता दुकान […]

मसौढ़ी : नरूआ प्रखंड की पभेड़ा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रामाशीष प्रसाद के सामने सितंबर का अनाज लेने आये दर्जनों लाभुकों ने हंगामा किया. लाभुकों का गुस्सा विक्रेता रामाशीष द्वारा निर्धारित मात्रा से कम अनाज देने व अधिक पैसा वसूले जाने पर फूट पड़ा .लाभुकों के हंगामे को देखते हुए विक्रेता दुकान छोड़ कर फरार हो गया .

लाभुकों में जहानपुर गांव के सियाशरण महतो ,गरीबन पासवान ,सुरेश पासवान , कृष्णा पासवान , विनोद कुमार ,रामजी महतो , पभेड़ा के राजेश्वर गिरी,गनौरी ठाकुर व नरेश पासवान का आरोप था कि विक्रेता रामाशीष प्रसाद के द्वारा प्रति यूनिट पांच किलो की जगह चार किलो ही अनाज दिया जा रहा था व पैसा पांच किलो का वसूला जा रहा था . बाद में मौके पर पहुंची पंचायत की मुखिया माधुरी देवी ने आक्रोशित लाभुकों को शांत कराया. उन्होंने लाभुकों के बीच अपनी उपस्थिति में निर्धारित मात्रा व उचित पैसे पर सुचारु ढंग से अनाज का वितरण कराया. हालांकि, इस संबंध में मुखिया द्वारा गुरुवार को एसडीओ के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है .इधर, एसडीओ आनंद शर्मा ने बताया कि ऐसी शिकायत मिली है . इसकी जांच करायी जा रही है . दोषी होने पर विक्रेता पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

दुकानदार कम मात्रा में देते हैं आनाज : मुखिया

मुखिया माधुरी देवी ने बताया कि पंचायत में चार जविप्र की दुकानें हैं. इनके विक्रेता रामाशीष प्रसाद ,रामानंद सिंह ,मनोज कुमार गुप्ता वनागेंद्र पासवान द्वारा निर्धारित मात्रा से कम अनाज लाभुकों को दिया जाता है . इसकी शिकायत एसडीओ से की है.

पहले से ही इतना आनाज देता रहा हूं : विक्रेता

इस संबंध में विक्रेता रामाशीष प्रसाद ने बताया कि पूर्व से ही इसी तरह का वितरण करते आ रहा हूं. कभी किसी के द्वारा विरोध नहीं किया गया , लेकिन न जाने इस बार लाभुक क्यों आक्रोशित हैं .

दानापुर. दियारे के पुरानी पानापुर के उपभोक्ताओं ने अप्रैल माह से डीलरों द्वारा राशन- किरोसिन का वितरण नहीं किये जाने के विरोध में गुरुवार को डीलर की दुकान के समक्ष प्रदर्शन किया. उपभोक्ता किरण देवी, देवरानी देवी, सुथरी देवी, बच्चु राय, ललन राय आदि ने आरोप लगाया कि पुरानी पानापुर के डीलरों द्वारा अप्रैल माह से राशन-किरोसिन का वितरण नहीं किया गया है.

उपभोक्ताओं ने बताया कि गोदाम से राशन व किरोसिन का उठाव करने के बाद भी वितरण नहीं किया जाता है. उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत एसडीओ व सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों से की, परंतु डीलरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.वहीं, एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर जांच-पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें