13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमिरदहा के मेले में पुरुषों का नहीं होता प्रवेश

हामिदपुर के बीबी फातमा के आस्तना पर मुहर्रम के दूसरे दिन सजता है बाजार दुकानें भी चलाती हैं महिलाएं मेले में खोया हर सामान मिल जाता है रानीश्वर : प्रखंड के कुमिरदहा पंचायत के हामिदपुर के बीबी फातमा के आस्तना पर मुहर्रम के दूसरे दिन गुरुवार को मेला लगा. यह मेला कई मायने में बिल्कुल […]

हामिदपुर के बीबी फातमा के आस्तना पर मुहर्रम के दूसरे दिन सजता है बाजार

दुकानें भी चलाती हैं महिलाएं
मेले में खोया हर सामान मिल जाता है
रानीश्वर : प्रखंड के कुमिरदहा पंचायत के हामिदपुर के बीबी फातमा के आस्तना पर मुहर्रम के दूसरे दिन गुरुवार को मेला लगा. यह मेला कई मायने में बिल्कुल अलग है. इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस मेले में पुरुषों का प्रवेश वर्जित होता है. यानि की मेले में सिर्फ महिलाओं के प्रवेश की अनुमति मिलती है. यहां एक भी पुरुष प्रवेश नहीं करते. गांव के फकीर बाबा मो इस्माइल ने बताया कि हामिदपुर गांव में लगने वाला यह मेला काफी पुराना है़ इस मेले में सिर्फ महिलाएं पहुंच कर बीबी फातमा के आस्ताना पर शिरनी चढ़ाती हैं तथा मन्नते मांगती है़ मेले में काफी संख्या में आसपास के गांवों से महिलाएं पहुंचती है़
पाथरा गांव की सेरिना बीबी ने बताया कि वे यहां प्रतिवर्ष मेले में पहुंचती हैं. मेले की खासियत यह भी है कि इस मेले में जो दुकानें लगती हैं, वह भी महिलाएं ही चलाती हैं. कहा जाता है कि यहां किन्हीं का कोई भी चीज खो जाता है, तो उसे वापस जरूर मिल जाता है. खोई चीज जिनको भी मिलती है, वह मेले में इसका एलान कर संबंधित व्यक्ति को सुपुर्द कर देते हैं. बीबी फातमा के आस्ताना पर लगने वाले मेले की दूर-दूर तक ख्याति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें