Advertisement
संपर्क पथ का कालीकरण नहीं
प्रशासन ने बैठक में कई बार दिया आश्वासन, पर नहीं हुआ काम डेहरी कार्यालय : कलकतिया पुल की जर्जरता को देखते हुए शहर को पश्चिमी हिस्से से जोड़ने के लिए सोन कैनाल पर बने मुख्य पुल के संपर्क पथ कालीकरण का बांट जोह रहा है. पुलिस निर्माण करानेवाली कंपनी केवल मिट्टी व गिट्टी को दोनों […]
प्रशासन ने बैठक में कई बार दिया आश्वासन, पर नहीं हुआ काम
डेहरी कार्यालय : कलकतिया पुल की जर्जरता को देखते हुए शहर को पश्चिमी हिस्से से जोड़ने के लिए सोन कैनाल पर बने मुख्य पुल के संपर्क पथ कालीकरण का बांट जोह रहा है. पुलिस निर्माण करानेवाली कंपनी केवल मिट्टी व गिट्टी को दोनों छोर पर डाल कर अपना काम पूरा कर लिया है़
अब इसका जवाब देनेवाला कोई नहीं है कि इसका निर्माण कब पूरा होगा. दशहरा जैसे महत्वपूर्ण पर्व से पहले प्रशासन द्वारा करायी गयी पीस कमेटी की बैठक में उक्त संपर्क पथ के कालीकरण करने की मांग जोर शोर से उठी थी. बैठक में उपस्थित वरीय अधिकारियों ने विश्वास दिलाया था कि उसी पुल के रास्ते शहर की तमाम प्रतिमाएं विसर्जन के लिए हदहदवा पुल पर जायेंगी. इस लिए किसी भी कीमत पर उसका कालीकरण संबंधित विभाग को आदेश देकर कराया जायेगा, ताकि प्रतिभाओं के विसर्जन में कोई दिक्कत न आये. अधिकारियों का यह आश्वासन भी छलावा साबित हुआ.
जाम से पड़ रहा जूझना : जिला मुख्यालय सासाराम की तरफ से आने पर शहर में प्रवेश करने के लिए सोनकैनाल के ऊपर पुरानी जीटी रोड पर बने कलकतिया पुल के सिंगल लेन होने के कारण वर्तमान में सड़क जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था.
उसके समानांतर एक टू लेन पुल का निर्माण वर्ष 2014 में कराया गया. आनन-फानन में पुल पर यातायात तो शुरू करा दिया गया, लेकिन उसके दोनों तरफ बने संपर्क पथ का कालीकरण आज तक नहीं कराया जा सका. उक्त कच्चे गिट्टी युक्त संपर्क पथ पर उभरे गड्ढे जानलेवा बन जाते हैं.
अब तक कई दो पहिया, रिक्शा व ऑटो रिक्शा उन गड्ढों फंस कर टूट चुके हैं. उक्त वाहनों के पलटने से कई लोगों को चोटें आयी है.
लोगों का मानना है कि विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी किसी बड़े हादसे का होने का शायद कोई इंतजार कर रहे हैं, तभी जा कर उक्त पथ का कालीकरण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement