परगाडीह मामला. त्वरित कार्रवाई में 18 को पकड़े गये, लोगों से शांति बनाये रखने की अपील
Advertisement
31 नामजद व 150 अज्ञात पर मामला दर्ज
परगाडीह मामला. त्वरित कार्रवाई में 18 को पकड़े गये, लोगों से शांति बनाये रखने की अपील आसपास के क्षेत्रों से असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर लगायी रोक एक कार को भी पहुंचाया नुकसान जामा : जामा थाना में परगाडीह मामले को लेकर दोनों पक्षों के 31 लोगों को जहां नामजद अभियुक्त बनाया गया है, वहीं […]
आसपास के क्षेत्रों से असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर लगायी रोक
एक कार को भी पहुंचाया नुकसान
जामा : जामा थाना में परगाडीह मामले को लेकर दोनों पक्षों के 31 लोगों को जहां नामजद अभियुक्त बनाया गया है, वहीं लगभग 150 अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी खुद जामा के थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने दर्ज करायी है. जामा थाना कांड संख्या 90/16 में दफा 147, 148, 149, 153 ए, 295 ए, 341, 323, 325, 307, 303, 427, 337, 332, 333 के अंतर्गत यह मामला दर्ज हुआ है, जिसमें लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर से एक-दूसरे गुटों पर जानलेवा हमला करने एवं धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
जो नामजद आरोपी बनाये गये हैं, उनमें जाकिर भाट, फिरोज भाट,जाफर भाट, सत्तार खां, हलीम शेख, एनुल खां, अली ईमाम भाट, मुक्तार खां, मन्नान शेख, मुस्तकीम भाट, असलम भाट, सज्जाद भाट, अजमेर भाट, प्रकाश चंद्र गंधर्व, शर्मिला देवी, प्रकाश गंधर्व गंधर्व का बेटा, कामेश्वर राय, किशुन राय, संतोष कुमार गंधर्व, विजय पंडित, सैंटु किस्कू, संतोष कुमारइंद्र, रंजीत मंडल, नितेश कुमार गुप्ता, सचिन कुमार इंद्र, सरजू रजक, राकेश गंधर्व, कुलदीप कुमार, राजकिशोर गंधर्व, मुकेश गंधर्व व मिलन मंडल शामिल हैं.
जामा थाना क्षेत्र के परगाडीह गांव में स्थिति का जायजा लेते डीसी राहुल कुमार सिन्हा एसपी प्रभात कुमार एवं अन्य पदाधिकारी व गांव में तैनात पुलिस बल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement