11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारी, गंभीर

अपराध. भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर में बाइक सवार दो अपराधियो ंने किया हमला भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में गुरुवार की सुबह राजमिस्त्री सह भाजपा कार्याकर्ता मनोज शर्मा (40) को पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने तीन गोली मार कर घायल कर दिया. मनोज शर्मा गांव में बगीचे के पास टहल रहे […]

अपराध. भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर में बाइक सवार दो अपराधियो ंने किया हमला

भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में गुरुवार की सुबह राजमिस्त्री सह भाजपा कार्याकर्ता मनोज शर्मा (40) को पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने तीन गोली मार कर घायल कर दिया. मनोज शर्मा गांव में बगीचे के पास टहल रहे थे. सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए भागलपुर भेजा.

नारायणपुर : जख्मी की पत्नी ललिता देवी के बयान पर सियाराम शर्मा, पवन देवी, अमर शर्मा, बुधिया देवी और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने गांव के सियाराम शर्मा व पवन देवी को हिरासत में लिया है.

मायागंज से सिल्लीगुड़ी रेफर : पुलिस ने जख्मी को भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा, जहां इलाज के बाद डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया. उसकी हालत नाजुक है.

टहलने निकलते थे मनोज : मनोज शर्मा सुबह करीब 5:30 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे. गांव के कालीस्थान से प्रणाम कर गांव के ही भवेश शर्मा के साथ मदरसा के पास पहुंचे थे. सड़क पर ट्रांसफाॅर्मर के पास उनके पीछे से एक लाल रंग की मोठरसाइकिल आयी, जिसपर दो युवक सवार थे. पीछे बैठा सवार उनपर गोली चलाने लगा. गोली उनके पेट, सिर व बायें हाथ में लगी. अपराधियों ने भवेश पर भी हथियार तान दिया. भवेश के हल्ला करने और गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण जुटे. इससे पहले अपराधी भाग चुके थे. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.

भाई ने की थी आरोपित की पुत्री से प्रेम विवाह, दोनो ंपरिवारों मे चल रहा था विवाद : मनोज शर्मा की पत्नी ललिता देवी ने बताया कि सियाराम शर्मा की छोटी बेटी सुमन और मेरे देवर विनोद शर्मा ने तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. उसके बाद से सुमन की बड़ी बहन पवन देवी मेरे पति को मरवाने की धमकी देती थी.

कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीणाें ने बताया कि तीन साल पहले मनोज के भाई विनोद ने सियाराम शर्मा की छोटी बेटी सुमन से प्रेम विवाह किया था. उसके बाद विनोद पंजाब चला गया और पत्नी को आशाटोल में अपनी बहन के यहां रख दिया. तीन माह बाद गांव में पंचायत हुई, जिसके फैसला पर विनोद पत्नी को गांव में ही रखने लगा. इसके बाद दोनों परिवारो में विवाद होने लगा. पवन देवी का पति पुंजौर निवासी अमर शर्मा बाहर मजदूरी करता है. पवन देवी दो बहन है. उसे भाई नहीं है. वह मनोहरपुर में ही मां बाप के साथ रहती है.

परिजनो सेे पुछताछ करते पुलिस पदाधिकारी.

पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी, दो हिरासत में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें