17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड पिस्तौल व गोली के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले

पाकुड़ : मालपहाडी ओपी थाना के सुदंरापहाडी गांव मे बुधवार की देर रात्रि 10:30 बजे लोडेड देशी पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. मामले को लेकर गांव के ग्राम प्रधान सकला टुडु ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि मालपहाडी ओपी थाना क्षेत्र के काकरवोना […]

पाकुड़ : मालपहाडी ओपी थाना के सुदंरापहाडी गांव मे बुधवार की देर रात्रि 10:30 बजे लोडेड देशी पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. मामले को लेकर गांव के ग्राम प्रधान सकला टुडु ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि मालपहाडी ओपी थाना क्षेत्र के काकरवोना निवासी जालिम शेख मेरे पास आया और मुझे जाति सुचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए शराब पिलाये जाने की बात कही.

जिसके बाद जालिम शेख ने मुझे मारने के नियत से पिस्तौल से गोली भी चलाई. लेकिन गोली नहीं चली. जोर-शोर से हल्ला करने पर आस-पास के ग्रामीण पहुंचने लगे. इसके बाद जालिम शेख ग्रामीणों को देखकर भागने लगा. ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उपरोक्त व्यक्ति के पॉकेट से एक लोडेड देशी पिस्तौल व एक गोली भी बरामद किया है. ग्रामीणों ने देशी पिस्तौल व गोली के साथ उपरोक्त व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया.

थाना प्रभारी सुकुमार टुडु ने कहा कि मामले को लेकर गाम प्रधान के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 219/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

पाकुड़िया . थाना क्षेत्र के हरिपुर ग्राम स्थित मांझी टोला में घर की दीवार बनाने को लेकर उपजे विवाद में मारपीट हुई. इस घटना में दो लोग घायल हो गये. घर की दीवार बनाने को लेकर हरिपुर निवासी शिवलाल मुर्मू 32 वर्ष का विवाद पड़ोसी से हुआ. मारपीट में शिवलाल मुर्मू व उसकी पत्नी सुंदरी मरांंडी घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें