10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस अधिकारियों के वेतन पर रोक

बिहारशरीफ : दशहरा व मुहर्रम के त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी. मेला ड्यूटी निरीक्षण के दौरान जिले के दस अफसर ड्यूटी से गायब पाये गये. मेला ड्यूटी से गायब रहने वाले अफसरों से डीएम ने जवाब- तलब करने के साथ ही वेतन बंद करने का आदेश […]

बिहारशरीफ : दशहरा व मुहर्रम के त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी. मेला ड्यूटी निरीक्षण के दौरान जिले के दस अफसर ड्यूटी से गायब पाये गये. मेला ड्यूटी से गायब रहने वाले अफसरों से डीएम ने जवाब- तलब करने के साथ ही वेतन बंद करने का आदेश दिया है. डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में कई अफसर अनुपस्थित पाये गये. बिहारशरीफ एसडीओ के द्वारा दिये गये निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अग्-अलग तिथियों में अफसर गायब थे.

ऐसे अफसरों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है. डीएम ने बताया कि जिला अवर निबंधक पदाधिकारी नीरज कुमार, उद्यान निरीक्षक परमहंस कुमार,पौधा संरक्षक संजय कुमार,जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी करुण कुमार सिन्हा, मनरेगा पीओ अस्थावां विष्णु प्रकाश झा,बेन के कृषि समन्वयक पंकज कुमार,चंडी के कृषि समन्वयक सुबोध कुमार,जिला सहकारिता पदाधिकारी अमजद हयात बर्क व जिला कानूनगो छोटे लाल पासवान ,बुनकर प्रशिक्षण केंद्र सिलाव के रजनीकांत पर कार्रवाई की गयी है.

त्यागराजन ने चेतावनी दी है कि विधि व्यवस्था कार्य को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों व कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा. जवाब संतोषप्रद नहीं रहने पर सभी के सेवा पुस्तिका में लापरवाही को इंगित किया जायेगा. दशहरा व मुहर्रम को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल व प्रखंड स्तरों पर अफसरों की ड्यूटी लगायी गयी थी. अफसरों को यह भी कहा गया था कि मेला ड्यूटी से गायब रहने पर कार्रवाई की जायेगा. इसके बाद भी अधिकारियों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. डीएम के द्वारा कराये गये औचक निरीक्षण से अफसरों की उपस्थिति की पोल खुल गयी है. दंडाधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी तक ड्यूटी से गायब रहने की आदत बना लिये हैं. ऐसे लोगों पर डीएम की सख्त निगाह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें