मुजफ्फरपुर : हियापुर थाने के कोल्हुअा पैगम्बरपुर पंचायत के कदम चौक निवासी महिला खैरून खातून की गुरुवार की दोपहर मौत हो गयी. वह टीबी की मरीज थी. पिछले तीन माह से कांटी पीएचसी में उसका इलाज चल रहा था. खैरून की मौत के बाद उसके चार छोटे-छोटे बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
परिवार का जीवन-यापन खैरून चौका-बर्तन से करती थी. उसके बच्चे अभी इस लायक नहीं हैं कि मजदूरी कर जीवन-यापन कर सकें. दस वर्ष पूर्व इंदिरा आवास के तहत उसका घर बना था. मुखिया पति वकील सहनी बताते हैं कि खैरून का नाम बीपीएल या अंत्योदय योजना में नहीं है. बिहार सरकार की आर्थिक जनगणना के बाद उसका नाम एपीएल में हो गया. इससे उसे राशन नहीं मिलता है. पहले तो उसे डीलर से कह कर राशन दिला देते थे, लेकिन तीन माह से वह नहीं आयी थी. इससे उसे राशन नहीं दिया जा सका.