10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री गुरु गोविंद जागृति यात्रा आज रामगढ़ में

रामगढ़ : साहिब-ए-कमाल संत-सिपाही सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें जन्म दिवस पर पूरे विश्व स्तर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रम में एक कार्यक्रम विशेष जागृति यात्रा है. विशेष जागृति यात्रा पटना साहिब से निकाली गयी है. विशेष जागृति यात्रा को 13 अक्तूबर को […]

रामगढ़ : साहिब-ए-कमाल संत-सिपाही सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें जन्म दिवस पर पूरे विश्व स्तर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन कार्यक्रम में एक कार्यक्रम विशेष जागृति यात्रा है.
विशेष जागृति यात्रा पटना साहिब से निकाली गयी है. विशेष जागृति यात्रा को 13 अक्तूबर को पटना साहिब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. पटना साहिब से प्रारंभ हुई यह यात्रा 14 अक्तूबर को दिन के 11 बजे रामगढ़ पहुंचेगी. यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब पहुंच कर संपन्न होगी.
वाहन पर श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज से जुड़ी अनेक सामग्री रखी गयी है. वाहन पर गुरुजी के पोशाक, उनके हथियार तथा गुरु गोविंद जी महाराज से जुड़ी अनेक वस्तुएं रहेंगी.
आनेवाले जागृति यात्रा के भव्य स्वागत का निर्णय गुरुवार को रामगढ़ गुरुद्वारा में प्रबंधक कमेटी द्वारा बैठक कर लिया गया. बैठक में रमिंदर सिंह गांधी, जगजीत सिंह सोनी, इंद्रपाल सिंह सैनी, पप्पू जस्सल, रविंद्र सिंह छाबड़ा बिट्टी समेत अनेक लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें