19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारीगंज में पुलिस तैनात, तनाव बरकरार

प्रभात खबर टोली : जिले के बिहारीगंज बाजार में गुरुवार को शांति समिति की बैठक में हुए समझौते के बाद एक बार फिर से तनाव भड़क गया है. असामाजिक तत्वों ने जम कर पत्थरबाजी की. वहीं विरोध में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. लोगों ने बीच सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. […]

प्रभात खबर टोली : जिले के बिहारीगंज बाजार में गुरुवार को शांति समिति की बैठक में हुए समझौते के बाद एक बार फिर से तनाव भड़क गया है. असामाजिक तत्वों ने जम कर पत्थरबाजी की. वहीं विरोध में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. लोगों ने बीच सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. स्थिति बेकाबू होने पर प्रशासन ने आंसू गैस के गोले दागे. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

इस दौरान पुलिस ने दर्जनों उपद्रवी को खदेर खदेर कर पकड़ा और पीटा. इस दौरान पत्थर लगने से जिला पदाधिकारी मो सोहैल जख्मी हो गये. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर बिहारीगंज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दशहरा के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं के साथ हुए छेड़खानी के के बाद बिहारीगंज में उत्पन्न तनाव गुरुवार को भी बरकरार रहा.

आधा दर्जन पुलिस के जवान जख्मी. बिहारीगंज में गुरुवार दोपहर बाद एक बार फिर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. स्थिति पर काबू करने के लिए प्रशासन ने लाठी चार्ज कर कई राउंड आंसु गैस के गोले भी दागे. पथराव के दौरान आधा दर्जन पुलिस के जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बिहारीगंज में सुबह से ही सांसद, मंत्री, विधायक एवं स्थानीय प्रबुद्धजनों के साथ डीएम, एसपी कैंप कर रहे है. इस दौरान बाजार पूर्णत: बंद रहा.
काम नहीं आयी शांति कायम करने की अपील. ज्ञात हो कि मंगलवार रात से बिहारीगंज में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. मंगलवार को लोगों को समझाने गये एसडीएम और एसडीपीओ की गाड़ी में आग लगा दी गयी थी. इस मामले को लेकर बुधवार की शाम तक बिहारीगंज में तनाव कायम रहा. प्रशासनिक महकमा को लगा कि मामला शांत हो गया. लेकिन बिहारीगंज में अब भी तनाव बरकरार है. शांति समिति की बैठक के बाद एक पक्ष द्वारा टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया. वहीं माहौल को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया है. इस दौरान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, मंत्री प्रो चंद्रशेखर, विधायक एवं डीएम व एसपी लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए है.
आपसी विद्वेश में सुलग रहा है बिहारीगंज. गुरुवार को दोपहर में जब जिले के आलाधिकारी, राजनेता शांति के लिए बिहारीगंज हाइस्कूल परिसर में बैठक कर रहे थे तो इसी बीच कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने में जुट गये. आपसी विद्वेश में विगत तीन दिनों से बिहारीगंज बाजार सुलग रहा है.
शांति मार्च निकलते ही शुरू हो गया पथराव. शांति समिति की बैठक के बाद सांसद व जनप्रतिनिधि शांति बहाल करने को लेकर बाजार में उच्च विद्यालय के आगे रोड के पास से शांति मार्च निकाला गया. शांति मार्च के दौरान जैसे ही डीएम आगे आये कि उपद्रवी के द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया. इसके बाद आसुं गैस एवं लाठी चार्ज करने का डीएम ने आदेश दिया. इस दौरान पुलिस ने एक जगह पर समूह बना कर एकत्रित हुए लोगों पर जम कर लाठियां भांजी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें