पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने एक ट्वीट के जरिये बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. लालू ने कहा है कि गौरवशाली बिहार ने इनको पटक-पटक कर धोया. अब बारी यूपी वालों की है. उन्होंने आगे लिखा है कि फिरकापरस्तों को हराओ, अमन, शांति ,चैन भाईचारा और खुशहाली कायम रखो. लालू यादव ने अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस ट्वीट को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें तेजस्वी ने लिखा है कि यह है मेरा बिहार, अपना बिहार, हमारा बिहार. वो इसलिए बिहार को बदनाम करते हैं क्योंकि इनके दंगाई मंसूबे कामयाब नहीं होते.
गौरवशाली बिहार ने इनको पटक-पटक कर धोया। अब बारी यूपी वालों की है। फिरकापरस्तों को हराओ, अमन, शांति, चैन, भाईचारा और खुशहाली कायम रखों। https://t.co/UkXQ9Z8FUH
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 13, 2016
लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर कड़ा तंज कसा है. भाजपा को फिरकापरस्त करार देते हुए लालू ने यूपी के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की अपील की है. लालू के इस ट्वीट के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि लालू के ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है.