कोलकाता : शादी के बाद अपने ही पति पर पत्नी ने दहेज के लिए उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि सुहागरात के दौरान अंतरंग पलों की तसवीर व गुप्त बातों को उसके पति ने इलेक्टॉनिक उपकरण में कैद कर लिया और अब मांगें पूरी नहीं करने पर पूरी वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है.
अंत में बाध्य होकर उसने इसकी शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि 7 दिसंबर, 2012 को उसका विवाह कसबा इलाके के आइटी बिल्डिंग के फ्लैट में रहने वाले युवक के साथ हुआ था. उसके पति आइटी सेक्टर में काम करत हैं और शादी के बाद ट्रांसफर होकर पुणे चले गये. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ससुराल में उस पर अत्याचार का सिलसिला शुरू हो गया. शादी में दहेज में लाखों रुपये लेने के बावजूद शादी के बाद भी रुपये की मांग पूरी होने के बाद अब वे कार मांगने लगे.
पीड़ित पत्नी ने शिकायत में बताया कि परेशान होकर उसने मना किया तो उसके पति ने कहा कि उन दोनों के सुहागरात के अंतरंग पलों की वीडियो उसने बनायी है, डिमांड पूरी नहीं करने पर वह पूरी वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर देगा. इसकी जानकारी मिलने के बाद वह अपने मायके आ गयी और पूरी घटना के बारे में परिवारवालों को बतायी.
पीड़िता के वकील देवब्रत उपाध्याय ने बताया कि पूरी शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी गयी है. उनकी मांग है कि पुलिस जल्द कार्रवाई करे. वहीं इस घटना को लेकर कसबा थाने की पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ हो रही है. जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.