रंगदारी नहीं मिलने पर दी जान से मारने की धमकी
Advertisement
व्यवसायी से अपराधियों ने मांगी दो लाख रंगदारी
रंगदारी नहीं मिलने पर दी जान से मारने की धमकी मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज, छानबीन शुरू मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के पतौरा मठिया निवासी व्यवसायी रूपरंजन तिवारी से अपराधियों ने दो लाख की रंगदारी मांगी है. उनके मोबाइल पर सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे अपराधियों ने मैसेज भेज रंगदारी मांगी. वहीं उसी नंबर […]
मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज, छानबीन शुरू
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के पतौरा मठिया निवासी व्यवसायी रूपरंजन तिवारी से अपराधियों ने दो लाख की रंगदारी मांगी है. उनके मोबाइल पर सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे अपराधियों ने मैसेज भेज रंगदारी मांगी. वहीं उसी नंबर से तीन-चार बार फोन कर रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद व्यवसायी सहित उनका पुरा परिवार दहशत में है. घटना को लेकर व्यवसायी ने थाना में आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. व्यवसायी का मीना बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि अपराधियों ने मैसेज भेज व फोन कर धमकी दी है कि अगर डिमांड पुरी नहीं हुई तो अंजाम बुरा होगा.थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी के लिए मैसेज व कॉल किया गया है,उसका सीडीआर व कैफ निकाला जा रहा है.बहुत जल्द रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को चिन्हिंत कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement