14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गई जगतजननी मां जगदंबे को विदाई

तीनपहाड़ पूजा समिति द्वारा निकाला गया प्रतिमा विर्सजन जुलूस. राजमहल/तीनपहाड़ : राजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास इलाकों के कई मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन किया गया. राजमहल शहर के तीनपहाड़ मोड़, महाजनटोली, नयाबाजार, हाटपाड़ा तथा ग्रामीण क्षेत्र के काजीगांव, फुलबरिया व पूर्वी नारायणपुर के समितियों द्वारा विसर्जन जुलूस निकालकर प्रतिमा का […]

तीनपहाड़ पूजा समिति द्वारा निकाला गया प्रतिमा विर्सजन जुलूस.

राजमहल/तीनपहाड़ : राजमहल अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास इलाकों के कई मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन किया गया. राजमहल शहर के तीनपहाड़ मोड़, महाजनटोली, नयाबाजार, हाटपाड़ा तथा ग्रामीण क्षेत्र के काजीगांव, फुलबरिया व पूर्वी नारायणपुर के समितियों द्वारा विसर्जन जुलूस निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

वहीं तीनपहाड़ प्रतिनिधि के अनुसार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तीनपहाड़ व सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तेतुलिया द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. वहीं तीनपहाड़ में स्थापित प्रतिमा को परड़िया, रामचौकी, बभनगामा, हाथीगढ़, तीनपहाड़ बाजार, बाबुपूर का भ्रमण कराया गया. इस दौरान भक्तों द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना किया गया. प्रतिमा को बाबुपूर छठ पोखर में विर्सजन किया गया. साथ ही तेतुलिया में स्थापित प्रतिमा को गांव में भ्रमण कर बड़ा पोखर में विसर्जन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें