अरवल : स्थानीय शहर स्थित सब्जी बाजार दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुपर स्टार गायक राहुल हलचल ने पूरी रात देवी गीतों से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह के द्वारा किया गया. उद्घाटन के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये नप अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. लेकिन इस वर्ष पूरे भारत वर्ष में जम्मु कश्मीर के उर्री सेक्टर में आतंकावादियों द्वारा किये गये हमले में शहीद हुए 19 सैनिकों के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान सीमा में किये गये सजिर्कल स्ट्राइक के बाद विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी.
जिसके कारण इस बार का दुर्गा पूजा में हमलोग शहीद हुये सैनिकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की माता दुर्गा से वरदान मांगा है. उन्होंने कहा है कि देश की सीमा पर तैनात सैनिकों की बलिदान कभी बेकार नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के और त्योहार मनाते है. इसिलए हम लोगों का फर्ज बनता है कि उन वीर सपूतों को कभी न भूले इस क्रम से आपसी भाईचारा और सौहार्द का वातावरण कायम होता है.
इस अवसर पर दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, सचिव शंकर पासवान, कोषाध्यक्ष अरबिन्द सिंह, नप सदस्य मनोज यादव, जीतेन्द्र कुमार जीतु जी वैजनाथ साव समेत कई सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया.