समस्तीपुर (वारिसनगर) : दुर्गा पूजा का मेला देखने निकले दामाद का अपहरणकर हत्या कर दी गयी. करीब 40 घंटे बाद पुलिस ने गैजोड़ी चौर से उसका शव बरामद किया है. इस मामले में पुलिस शंका के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछबाड़ा थाना अंतर्गत बेगमसराय गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. वह दुर्गा पूजा में अपने ससुराल वारिसनगर के रायपुर गांव आया था. मंगलवार को उसके ससुर गरीब राय ने अपने दामाद के अपहरण की आशंका जताते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी.
मेला घुमने निकला था युवक
घटना के संबंध में बताया गया है कि दुर्गा पूजा में मेला घूमने के उद्देश्य से राहलु अपने ससुराल रायपुर आया था. सोमवार की रात वह घरवालों को छतनेश्वर मेला देखने जाने की बात कह कर अकेले ही निकला था. कुछ देर बाद उसकी पत्नी, सास व साला भी छतनेश्वर मेला में पहुंचा. मेला परिसर से ही पत्नी ने फोन कर उससे बात की तो उसने कुछ देर बाद आने की बात कही. दोबारा फोन करने पर उसका मोबाइल बंद मिला. देर घर नहीं लौटने पर ससुराल वालों को आशंका हुई. अगली सुबह उसके ससुरवालों ने दामाद के अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें पड़ोस के ही श्रवण कुमार पर आशंका जताते हुए आरोपित किया. पुलिस अभी जांच में जुटी ही थी कि पास के ही रामपुर विशुन गांव स्थित गैजोड़ी चौर स्थित खरही खेत में शव होने की सूचना पुलिस को मिली.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर राहुल के ससुराल वालों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे ससुराल वालों ने लाश की पहचान राहुल के रूप में की. पुलिस ने लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजते हुए शंका के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. गैजोड़ी चौर में शव के गले पर गहरे जख्म के निशान नजर आ रहे थे. इससे प्रतीत हो रहा था कि हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर हत्या कर दी है. फिर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से लाश को खरही के खेत में लाकर छोड़ दिया है. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि का बताना है कि पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार स्वयं इस मामले पर नजर रख रहे हैं. रायपुर गांव में पुलिस कैंप कर रही है. जांच प्रभावित होने के कारण पुलिस कुछ बताने से गुरेज कर रही है.