12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के लिए सभी किताबें अब डिजिटल लाइब्रेरी में

शिक्षा के लिए अब छात्रों को किताबों की कमी नहीं महसूस होगी, क्योंकि आनेवाले समय में छात्र प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक की सभी प्रकार की किताबें इंटरनेट पर पढ़ सकेंगे. हाल में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की है. इससे देशभर के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के […]

शिक्षा के लिए अब छात्रों को किताबों की कमी नहीं महसूस होगी, क्योंकि आनेवाले समय में छात्र प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक की सभी प्रकार की किताबें इंटरनेट पर पढ़ सकेंगे. हाल में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की है. इससे देशभर के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को जोड़ा जा रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है और इस डिजिटल लाइब्रेरी की देखरेख की जिम्मेदारी आइआइटी खड़गपुर को सौंपी है.
अब तक सिर्फ एनसीइआरटी की किताबें ही ऑनलाइन उपलब्ध थीं, लेकिन अब सीबीएसइ ने भी पुस्तकें ऑनलाइन कर दी हैं. ऑनलाइन पुस्तकों में कक्षा 6 से 8 के लिए ऑल्टेनेटिव टू होमवर्क के साथ ही 11वीं और 12वीं के लिए सामान्य ज्ञान की पुस्तकें शामिल हैं. इस योजना का लक्ष्य विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध ऑनलाइन शिक्षण संसाधनों को एक जगह लाना है. इस पहल के जरिये हर प्रकार के छात्रों को एक प्लेटफॉर्म पर इ-लर्निंग की सुविधा मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें