25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैफ के 10 हजारी बनने पर वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने अपने कैरियर में एक और उप‍लब्धि हासिल कर ली है. कैफ फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 10 हजारी बन गये हैं. उन्‍होंने छत्तीसगढ़ की अगुआई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.कल रणजी ट्रॉफी में त्रीपुरा के साथ खेलते हुए मोहम्‍मद कैफ ने जैसे ही 27 […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने अपने कैरियर में एक और उप‍लब्धि हासिल कर ली है. कैफ फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 10 हजारी बन गये हैं. उन्‍होंने छत्तीसगढ़ की अगुआई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.कल रणजी ट्रॉफी में त्रीपुरा के साथ खेलते हुए मोहम्‍मद कैफ ने जैसे ही 27 रनों की पारी खेली और इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर लिया.

इस उपलब्धि पर कैफ को चारों ओर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. ट्विटर पर अपने अनोखी अंदाज के लिए मशहूर हो चुके वीरेंद्र सहवाग ने भी कैफ को फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 10 हजारी बनने पर बधाई दी. लेकिन इसके साथ ही उन्‍होंने अपने अनोखे अंदाज में ट्वीट कर इसमें भी चुटकी ले ली और कैफ से एक सवाल भी पूछ लिया.
सहवाग ने कैफ को बधाई देते हुए लिखा, 10 हजार फर्स्‍ट क्‍लास रन बनाने पर मोहम्‍मद कैफ जी का बधाई. 9 हजार रन तो दौड़-दौड़कर ही भागे होंगे. क्‍या पकड़म-पकड़ायी आपका दूसरा पसंदीदा खेल है.

सहवाग के इस रोचक ट्वीट का कैफ ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया. कैफ ने वीरु को ट्वीट कर कहा, हा हाहा…‍थैंक्‍स. वीरु…आपकी तरह चौके-छक्‍के से 80 प्रतिशत रन बनाना और छक्‍के से 300 रन पूरा करना किसी के बस की बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें