लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के कुजरा में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज में फायरिंग करने का आरोपी अगनु भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि नाै अक्तूबर को लगभग नाै बजे रात में अज्ञात अपराधियों ने निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज में फायरिंग की थी.
फायरिंग की सूचना मिलते ही अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, पुअनि विरेंद्र दीक्षित एवं विशेष छापामारी दल के साथ टीम गठित की गयी थी. गठित टीम ने सदर थाना क्षेत्र के कुजरा बरवाटोली निवासी अगनु भगत को गिरफ्तार किया. घर की तलाशी लेने पर घर से चार जिंदा गोली तथा एक मोबाइल बरामद किया गया. अपराधी अगनु भगत ने पुलिस को बताया कि वह टीपीसी के प्रभात जी के समर्थन में काम करता है. मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, पुअनि विरेंद्रदीक्षित मौजूद थे