Advertisement
सीवान से धराया इनामी सैंकी
जमशेदपुर : उलीडीह मून सिटी राजीव पथ के पास नन्हें सिंह पर फायरिंग फरार अपराधी सैंकी यादव ने की थी. नन्हे सिंह पर फायरिंग के बाद सैंकी भागकर सीवान चला गया था. पुलिस सैंकी यादव को सीवान से गिरफ्तार कर शहर ले आयी. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सैंकी यादव को रविवार मीडिया के समक्ष […]
जमशेदपुर : उलीडीह मून सिटी राजीव पथ के पास नन्हें सिंह पर फायरिंग फरार अपराधी सैंकी यादव ने की थी. नन्हे सिंह पर फायरिंग के बाद सैंकी भागकर सीवान चला गया था. पुलिस सैंकी यादव को सीवान से गिरफ्तार कर शहर ले आयी. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सैंकी यादव को रविवार मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया.
एसएसपी ने बताया कि सैंकी यादव को 8 अक्तूबर को सीवान के पंचकुटिया थाना क्षेत्र स्थित उसके घर के पास गिरफ्तार किया गया. सैंकी की गिरफ्तारी विशेष टीम ने की.
सैंकी पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. सैंकी यादव और राजा शर्मा का आंतक मानगो क्षेत्र में बढ़ रहा था. सैंकी के बाद राजा शर्मा और दोनों अपराधियों के एसोसिएट की तलाश कर रही है.
सैंकी ने 2 मई को साथियों के साथ मिलकर एमजीएम थाना क्षेत्र के निताई गौड़ पार्किंग में नितेश कुमार झा उर्फ राजू से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग कर दी थी. इसके अलावा बालीगुमा डेंटिंग दुकान में मो ताज को भी सैंकी ने गोली मारी थी. सैंकी यादव घर की कुर्की के बाद भी फरार था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement