रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 11 से 13 अक्तूबर तक राज्य भर की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि आठ से 11 अक्तूबर तक दुर्गापूजा उत्सव मनाया जा रहा है. 12 अक्तूबर को मुहर्रम है. इस वजह से 13 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन की संभावना है. इसे देखते हुए 13 अक्तूबर को भी राज्य भर में शराबबंदी का निर्णय लिया गया है.
पेट्रोल-गैस लेते समय ध्यान दें लोग : झारखंड अगेंस्ट करप्शन की बैठक एदलहातू में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नीपू सिंह ने कहा कि लाेग पेट्रोल और गैस लेते समय ध्यान दें. बराबर कम पेट्रोल और गैस मिलने की शिकायत रहती है. बैठक में साकेत सिंह, अजीत सिंह आदि उपस्थित थे.