10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी मुआवजा-नौकरी का इंतजार

नक्सली हिंसा. दर्जनों पीड़ित परिवार निर्वासित जीवन जीने को विवश घाटशिला : नक्सली हिंसा के शिकार जिले के गुड़ाबांदा एवं डुमरिया व आसपास के लोगों को मुआवजा अौर नौकरी का इंतजार है. हिंसा के शिकार के आश्रित, पीड़ित अौर विस्थापित होकर दूसरे स्थान पर रह रहे लोगों को अब तक मुआवजा या नौकरी नहीं मिल […]

नक्सली हिंसा. दर्जनों पीड़ित परिवार निर्वासित जीवन जीने को विवश

घाटशिला : नक्सली हिंसा के शिकार जिले के गुड़ाबांदा एवं डुमरिया व आसपास के लोगों को मुआवजा अौर नौकरी का इंतजार है. हिंसा के शिकार के आश्रित, पीड़ित अौर विस्थापित होकर दूसरे स्थान पर रह रहे लोगों को अब तक मुआवजा या नौकरी नहीं मिल पायी है.
पिछले माह उपायुक्त अमित कुमार ने इसे लेकर बैठक बुलायी थी, लेकिन किसी कारण वह स्थगित हो गयी. विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस ने नक्सली हिंसा के शिकार मात्र आठ लोगों की ही रिपोर्ट मुआवजा व नौकरी के लिए जिला प्रशासन के समक्ष आयी है.
नक्सलियों के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ रही अौर लांंगो में नौ अौर भितरआमदा में आठ नक्सलियों को मार गिराने में सक्रिय भूमिका निभाने वाली नागरिक सुरक्षा समिति (नासुस) के अनुसार नक्सली हिंसा के शिकार अौर विस्थापितों की संख्या 40 है, जिन्हें मुआवजा, नौकरी नहीं मिली है. इसके लिए प्रशासनिक पहल का इंतजार करते-करते पीड़ित परिवार थक गये है, हालांकि अब तक यह जमीनी हकीकत नहीं बन सका है. अब भी परिवारोंको राहत का इंतजार है.
नक्सली हिंसा के कारण व विस्थापित हैं कई परिवार
नासुस के पूर्व महासचिव धनाई किस्कू की पांच जनवरी 2001 को हत्या हुई थी
गुड़ाबांधा पटरामारा निवासी कांडेराम की 7 दिसंबर 2004 को लैंड माइन विस्फोट में इंस्पेक्टर सुशील नाग के साथ मौत
घाटशिला के डायनमारी निवासी बंदू बानरा की 7 मार्च 10 को हत्या
गुड़ाबांधा के भागाबेड़ा निवासी चामो टुडू की 20 दिसंबर 2008 को गोली मार कर हत्या
गुड़ा मुचरीशोल के शोकन मुर्मू की 23 जून 2008 को को हत्या
गुडाबांधा अस्ता कोवाली निवासी गुडूर पातर की 2010 में हत्या
डुमरिया के कालियाम निवासी रघुनाथ किस्कू 18 अक्तूबर 2014 को गोली मार कर हत्या
गुड़ाबांधा कशियाबेड़ा के मंगल हांसदा की 24 जनवरी 15 को गोली मार कर हत्या
गुड़ाबांधा महेशपुर के दुखिया हेंब्रम की 4 अक्तूबर 10 को हत्या
गुडाबांधा कशियाबेड़ा निवासी गुरभा राम मुर्मू की 25 अगस्त 06 को बम विस्फोट कर हत्या
हमले का शिकार कई परिवार विस्थापित, नहीं मिली क्षतिपूर्ति
गुड़ाबांधा कशियाबेड़ा निवासी शैलेंद्र बास्के पर नौ अक्तूबर 07 व 29 जनवरी 07 को हमला, विकलांग
गुड़ाबांधा के मुचरीशोल निवासी सावना मुर्मू भाई सोकेन मुर्मी की हत्या के बाद विस्थापित
गुड़ा निवासी मेघराय हांसदा के घर पर 26 फरवरी 2004 को हमला, निवार्सित होकर रह रहे
गुड़ाबांधा के खुजेरदाहड़ी निवासी लक्ष्मण हांसदा विस्थापित हुए है
घाटशिला के डाइनमारी निवासी रमेश हाइबुरू के घर पर हमला, विस्थापित है
गुड़ाबांधा के महेशपुर निवासी रामपाल सोरेन के भाई साकला सोरेन की 1 जनरी 2004 को हत्या, परिवार विस्थापित
डुमरिया के बांकीशोल बोमरो निवासी मोहन सिंह सोरेन पर हमला, विस्थापित है
डुमरिया के बांकीशोल कंदुआ निवासी बाबू राम मुर्मू के घर पर हमला, पत्नी व पुत्र घायल थे
डुमरिया के केंदुआ निवासी परशुराम पात्र के घर पर हमला किया गया था
डुमरिया के दमदी निवासी सुरेंद्र नाथ महतो धमकी के बाद से विस्थापित रह रहे
डुमरिया के जानेगोड़ा निवासी अम्पा किस्कू, बासा किस्कू व हरेबेड़ा भागाबांधी निवासी राम टुडू विस्थापित मुसाबनी में रह रहे हैं
डुमरिया के केंदुआ निवासी जसमती महतो पति कैलाश बिहारी महतो की हत्या के बाद विस्थापित है
डुमरिया के बांकी सोल बोमरो निवासी सातरी तापे, हातनाबेड़ा निवासी कमल कांत गोप विस्थापित होकर मुसाबनी में रह रहे हैं
कांडेराम गोडसरा मुसाबनी में विस्थापित जिंदगी गुजार रहे हैं
डुमरिया के बांकीशोल डिबूडीह निवासी शंकर मुर्मू को नक्सलियों ने घायल कर दिया था
डुमरिया डिबूडीह निवासी पदनारायण मुर्मू नक्सलियों की गोली से घायल होने के बाद विस्थापित रह रहे
नक्सलियों के निशाने पर
डुमरिया के भागाबांधी फूलझरी निवासी दासमात हेंब्रम, चंपाई हांसदा, रघुनाथ मुर्मू, रायसेन टुडू, डुमरिया के भितर आमदा निवासी रायसेन टुडू, चैतन मार्डी, डोमन गोप, रंजीत गोप, गुरुचरण हेंब्रम, साकला हेंब्रम नक्सलियों के निशाने पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें