Advertisement
रामकृष्ण मिशन आश्रम में हुई विशेष पूजा
रांची. मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में महाअष्टमी की पूजा धूमधाम से हुई. प्रात: पांच बजे महाआरती का आयोजन किया गया. वेद पाठ व चंडीपाठ भी हुआ. मधुसूदन गांगुली ने भजन प्रस्तुत किया. आश्रम प्रांगण स्थित मंदिर को फूलों से सजाया गया था. पूजा के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण हुआ. इस अवसर पर स्वामी […]
रांची. मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में महाअष्टमी की पूजा धूमधाम से हुई. प्रात: पांच बजे महाआरती का आयोजन किया गया. वेद पाठ व चंडीपाठ भी हुआ. मधुसूदन गांगुली ने भजन प्रस्तुत किया. आश्रम प्रांगण स्थित मंदिर को फूलों से सजाया गया था. पूजा के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण हुआ. इस अवसर पर स्वामी अमृतलोकानंद, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, सह सचिव स्वामी अंतरानंद आदि मौजूद थे.
एसएसपी ने किया पूजा पंडाल का उदघाटन
रांची़ शिवसेना क्लब दुर्गापूजा समिति पूजा पंडाल का उदघाटन मुख्य अतिथि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में गामा सिंह, संदीप वर्मा, शिव किशोर शर्मा आदि उपस्थित थे.
हनुमान क्लब में महाष्टमी की पूजा
रांची. हनुमान क्लब दुर्गापूजा समिति बड़गांई में महाष्टमी की पूजा श्रद्धा के साथ की गयी. शाम 5़.37 बजे संधि बलि दी गयी. सोमवार सुबह सात बजे से महानवमी की पूजा, कुंवारी पूजन अौर श्रीरामचरित नवाह्णपरायण पाठ तथा दुर्गा पाठ की पूर्णाहुति होगी. यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष बालशाय महतो ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement