17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजी रोड व मंगल बाजार में तिनपहिया व चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक

कटिहार : दुर्गापूजा को लेकर मंदिर में व पूजा पंडालों में उमड़ने वाले भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है. निगम क्षेत्र के कई मुख्य मार्ग पर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. शहरी क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: […]

कटिहार : दुर्गापूजा को लेकर मंदिर में व पूजा पंडालों में उमड़ने वाले भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है. निगम क्षेत्र के कई मुख्य मार्ग पर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. शहरी क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: रोक रहेगी.

जिला प्रशासन ने शहर में निर्माण किये गये पूजा पंडालों व उसमें स्थापित प्रतिमाओं को लेकर होने वाली भीड़ को देखते हुए एमजी रोड व मंगलबाजार जाने वाले मुख्य मार्ग पर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों पर पूर्णत: रोक लगा दी है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शहीद चौक से पानी टंकी चौक होकर आने वाले तीन पहिया व चारपहिया वाहनों को बस स्टैंड स्थित पार्किंग स्थल पर पार्क कर लोग मां की प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे.
शहीद चौक से बाटा चौक जाने वाले मार्ग पर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी. शहीद चौक से एलडब्लूसी क्लब जाने के लिए श्रद्धालु सदर अस्पताल रोड होते हुए शिवमंदिर चौक या फिर महिला कॉलेज रोड होते हुए अड़गड़ा चौक तक अपने वाहन ले जा सकते हैं. केबी झा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु अनाथालय रोड होते हुए राजेंद्र प्रसाद पथ या फिर राम कृष्ण रोड होते हुए पानी टंकी चौक तक आवागमन कर सकते है.
यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
जिला प्रशासन ने नवमी व दसवीं को दुर्गामंदिर में होने वाली भीड़ को देखते हुए तीन पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल इंडोर स्टेडियम, रामपाड़ा चौक स्थित पेट्रोल पंप, केबी झा रोड स्थित एमबीटीए इस्लामिया स्कूल में पार्किंग स्थल बनाया गया है. जिला प्रशासन ने सभी महत्वपूर्ण पूजा पंडालों के पास यातायात पुलिस की भी व्यवस्था की है, ताकि किसी भी स्थिति में जाम की समस्या उत्पन्न न हो.
यातायात पुलिस की तैनाती
शहरी क्षेत्रों में होने वाले कई महत्वपूर्ण पूजा पंडाल जैसे एलडब्लूसी, लीडर क्लब, संग्राम संघ क्लब, बनिया टोला पूजा समिति, सन ऑफ इंडिया, संघर्ष समिति चूना गली सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पंडालों में भारी संख्या में पुलिस बल व यातायात पुलिस की भी तैनाती की गयी है. ताकि पूजा पंडाल में स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन में श्रद्धालुओं को जाम की समस्या उत्पन्न न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें