सुपौल : मंडल कारा सुपौल से शनिवार को रहस्मय स्थिति में एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया. फरार कैदी मो कलीम अपनी पत्नी के हत्या के मामले में मंडल कारा में बंद था. 25 सितंबर को उक्त कैदी को वीरपुर उपकारा से सुपौल मंडल कारा स्थानांतरित किया गया था. कैदी के भागने की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव सदल बल मंडलकारा पहुंचे
और जेल के भीतरी परिसर स्थित विभिन्न वार्डों में सघन छापेमारी अभियान चला कर कैदी को तलाश करने का प्रयास किया. वहीं इस मामले को लेकर मंडल कारा के प्रभारी उपाधीक्षक श्रीमन नारायण हिमांशु ने बताया कि शनिवार की शाम कैदियों के रुटीन गिनती के समय एक कैदी के कम होने की जानकारी मिली. तत्काल जेल के सभी वार्ड को खाली करवा कर कैदियों के नाम के साथ नंबर का मिलान