इस पशोपेश को खत्म करने के मकसद से सिटी सेंटर-04 में शनिवार को श्री सितारा फैमिली की गिफ्ट आइटम की दुकान ‘इंप्रेशन’ का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन निर्मला देवी ने पारंपरिक तरीके से किया. कहा : दुकान में मौजूद गिफ्ट व अन्य आइटम नाम को सार्थक कर रहे हैं.
‘इंप्रेशन’ के संचालक रंजन कुमार गुप्ता ने बताया : ‘इंप्रेशन’ में उपहार, खिलौना, गृह सज्जा, संदेश समेत कई सेगमेंट के समान उपलब्ध है. सभी आइटम ब्रांडेड कंपनी के हैं. देश से लेकर विदेश की सजावटी सामान के लिए बोकारोवासियों को बाहर नहीं जाना होगा. ग्राहकों को चयन करने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए हर सेगमेंट में विशाल कलेक्शन है. मौके पर दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसो. के पदाधिकारी व सदस्य, चास-बोकारो के दर्जनों व्यवसायी व गणमान्य लोग मौजूद थे.