19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 को होगा रावण वध

तैयारी. रावण का 60 फुट व मेघनाद का 40 फुट ऊंचा पुतला नवादा कार्यालय : रावण वध कार्यक्रम के मद्देनजर रावण व मेघनाद के पुतलों का निर्माण अंतिम दौर में है. असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार व अन्याय पर न्याय की विजय प्रतीक के रूप में हरेक साल रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया जाता […]

तैयारी. रावण का 60 फुट व मेघनाद का 40 फुट ऊंचा पुतला

नवादा कार्यालय : रावण वध कार्यक्रम के मद्देनजर रावण व मेघनाद के पुतलों का निर्माण अंतिम दौर में है. असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार व अन्याय पर न्याय की विजय प्रतीक के रूप में हरेक साल रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस साल 11 अक्तूबर को शाम चार बजे हरिश्चंद्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम आयोजित होना हैं. चक्रवर्ती सम्राट दुर्गापूजा समिति इस अवसर पर राम दरबार की भव्य झांकी निकालती है. पूरे शहर में विशाल शोभायात्रा के भ्रमण के बाद रावण व मेघनाद के पुतले को जलाया जाता हैं. जिले भर के लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करते हैं. इस बार 60 फुट ऊंचा रावण का व 40 फुट ऊंचा मेघनाद का पुतला बन रहा है. पुतलों में बांस, फट्टी, कागज, जूट के कपड़े के साथ पटाखे भी लगाये गये हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए बड़े भाग को बैरिकेडिंग से घेरा जाना है.
धार्मिक सौहार्द के प्रतीक बने कारीगर :हिंदुओं के त्योहार में रावण व मेघनाद के पुतले को बनाने में मुसलिम कारीगर जुटे हैं. मोहम्मद सोनू, मोहम्मद रिंकू, मोहम्मद शकील सहित दर्जन भर लोग मिल कर पूरी शिद्दत से पुतले बना रहे हैं. गया के खिजरसराय के रहनेवाले इन मुसलिम कारीगरों ने अपने पुरखों से यह कला सीखी हैं. बिना किसी भेदभाव के समिति के आयोजक इन कलाकारों के मेहनत को देखकर इनको पुतला बनाने का काम सौंपते हैं.
कारीगर मोहम्मद सोनू ने बताया कि बाप दादा से पुतला बनाने का काम सीखा हैं. हमारे परिवार के सदस्य रांची व पटना सहित कई जगहों पर पुतला बनाने का काम करते हैं. पूरी पवित्रता के साथ पूजा में इनको बनाते हैं. आपसी भाईचारे को लेकर सोनू ने कहा कि हम इस मिट्टी में पैदा हुए हैं. यहीं दफन हो जायेंगे. इस मुल्क के अमन व शांति को खराब करनेवाले दहशतगर्दों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे. हिंदू व मुसलिम इस देश की धड़कन हैं. इस पर बुरी नजर रखनेवालों की आंखें सेना नोंच रही है.
शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
राजेश्वर करेंगे रावण वध कार्यक्रम का उद्घाटन
नवादा सदर : विजयादशमी के मौके पर रावण वध कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी क्लब व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश करेंगे. दुर्गापूजा समिति चक्रवर्ती सम्राट द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. यह जानकारी अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता व महासचिव अंबिका प्रसाद ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें