9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी झोली भर दे मां अनुष्ठान. पट खुला, भक्तों ने मां से की कामना

तमाम चौक-चौराहों पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम शाम छह से 10 बजे तक सड़कों पर दिखा रेला मोहनिया शहर : नवरात्र के सप्तमी पर शनिवार को पंडालों में स्थापित मूर्ति का पट पूजा अर्चना के बाद खुला. इसके बाद मां की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान […]

तमाम चौक-चौराहों पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

शाम छह से 10 बजे तक सड़कों पर दिखा रेला
मोहनिया शहर : नवरात्र के सप्तमी पर शनिवार को पंडालों में स्थापित मूर्ति का पट पूजा अर्चना के बाद खुला. इसके बाद मां की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान तैनात थे. गौरतलब है कि मोहनिया शहर में स्थित भव्य रूप से बने पंडाल एवं मूर्ति की चर्चा होती है. आयोजन समितियों में बेहतर करने की होड़ मची रहती है. इसका लाभ श्रद्धालुओं को मिलता है. मालूम हो कि मुख्य रूप से मोहनिया में चांदनी चौक डड़वा में पंडाल बना कर मूर्ति की स्थापना की जाती है.
मोहनिया के दुर्गा पड़ाव में पंडाल न बनाकर पहले से बने शेड में मूर्ति स्थापित कर पूजा कर रहे हैं. समिति के लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. डड़वा में करीब 90 फुट का पंडाल बना हुआ है. पंडाल में मां की मूर्ति भी भव्य रूप से सजायी गयी है. चांदनी चौक पर बने पंडाल एवं मूर्ति आकर्षक है. यह चौक जिले का सबसे व्यस्ततम चौक है.
सप्तमी पर शनिवार को सभी पंडालों में स्थापित मूर्ति का पट पूजा हवन के बाद खोला गया. इसके बाद लोगों की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ी पड़ी. पूजा समिति द्वारा पंडालों में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसको लेकर पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. खास कर सुरक्षा को लेकर महिला एवं पुरुष पुलिस जवान के अलावा समिति के वोलेंटियर की तैनाती की गयी है. शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोगों की सुविधा के लिए
समिति द्वारा लाइट झालर बत्ती की व्यवस्था की गयी है. गांव के लोग शाम में अपने साधन से घूमने के लिए आते हैं. मालूम हो कि शुक्रवार की रात्रि से शुरू हुई बारिश ने पूजा समितियों की परेशानी बढ़ा दी है. शुक्रवार की रात्रि से शनिवार को सुबह तक हुई बारिश से मोहनिया शहर की सड़क पूरी तरह से कीचड़ में सन गयी. लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें