13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचटी फ्यूज बांध रहे बिजली मिस्त्री को लगा करंट

बेतिया/सिकटा : नेपाल सीमावर्ती कंगली थाना क्षेत्र के सबैठवा बहुअरवा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम 11 हजार लाइन के फ्यूज तार बांधने के दौरान एकबारगी आपूर्ति होने से र्स्पशाघात के कारण मानव बल के मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल सिकटा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने […]

बेतिया/सिकटा : नेपाल सीमावर्ती कंगली थाना क्षेत्र के सबैठवा बहुअरवा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम 11 हजार लाइन के फ्यूज तार बांधने के दौरान एकबारगी आपूर्ति होने से र्स्पशाघात के कारण मानव बल के मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया.

उसे तत्काल सिकटा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमजेके सदर अस्पताल भेज दिया. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. उसकी पहचान कंगली थाना के सुगहां भवानीपुर निवासी शंभू यादव के पुत्र धनेश यादव के रूप में हुई है. उसने बताया कि फ्यूज जल गया था और उसे बांधने के लिए आरएस खान और धनेश यादव को भेजा गया.
जहां सिकटा पीएसएस में कार्यरत स्वीच बोर्ड के ऑपरेटर चंद्रभूषण शुक्ला से मिस्त्री श्री खान ने पांच बजकर 28 मिनट पर सटडाउन लेने के बाद फ्यूज बांधना शुरू किया गया कि अचानक पांच बजकर 30 मिनट पर अचानक विद्युत आपूर्ति हो जाने से वह इसकी चपेट में आ गया. विभागीय लापरवाही पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है और इस तरह की लापरवाही आगे होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
सबैठवा बहुअरवा गांव की घटना
शटडाउन के बाद भी फ्यूज बांधते समय हो गयी बिजली की सप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें