जमुई : नवादा मुख्य सड़क पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के परसमां गांव में बेखौफ अपराधियों ने अबगीला चौरासा पंचायत के इचोड़ गाव के वार्ड नं पांच के सदस्य मो असलम की गोली मार कर हत्या कर दी. ग्रामीण मो निजाम ने बताया कि हम दोनों घर से साथ निकले थे और परसामा गांव स्थित साधू जी की चाय दुकान पर चाय पी रहे थे.
इसी दौरान चंद्रदीप की तरफ से दो बाइक सवार अाये और असलम को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. विरोध करने पर अपराधियों ने भागने के दौरान फायर किया जिससे दुकानदार रज्जु यादव के पैर में गोली लग गयी. उसका इलाज जमुई में चल रहा है.
जमुई : वार्ड सदस्य…
फायरिंग की आवाज सुन कर परसामा के ग्रामीणों ने अपराधी को हथियार सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमुई नवादा सड़क मार्ग को घंटो जाम कर दिया जिससे आवगमन बाधित हो गया. जाम कर रहे आक्रोशित ग्रमीण वरीय पदाधिकारी से उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर चंद्रदीप थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधी को सख्त सजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटा.
मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के तहत पांच लाख तथा पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार और कबीर अंत्येष्टि के अंतर्गत 2000 रुपये दिये गये, तब जाकर जाम हटा. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया. मौके पर एसडीओ विजय कुमार, डीएसपी नेसार अहमद शाह, बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ रवि प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि मो मकसूद आलम सहित कई लोग उपस्थित थे.
नवादा मुख्य सड़क पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के परसमां गांव की घटना
चाय दुकान पर बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
ग्रामीणों ने हथियार सहित अपराधियों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले