11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई व्यवस्था की खुली पोल

परेशानी . बारिश से शहर में पूजा समिति की बढ़ी मुिश्कल जहानाबाद : जिले में बीते रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है. सड़क पर कीचड़ फैलने के कारण आम लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. कभी तेज कभी कम बारिश के वजह से शनिवार […]

परेशानी . बारिश से शहर में पूजा समिति की बढ़ी मुिश्कल

जहानाबाद : जिले में बीते रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर पूरी तरह कीचड़मय हो गयी है. सड़क पर कीचड़ फैलने के कारण आम लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. कभी तेज कभी कम बारिश के वजह से शनिवार को दुर्गा पूजा समिति को पंडाल सजाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शाम में आसमान में घनघोर बादल छाये रहने और रिमझिम बारिश होने के चलते शहर की सूरत पूरी तरह बिगड़ गयी थी.
सड़क पर फैले कीचड़ ने नगर पर्षद के साफ सफाई की पोल खोलकर रख दी है. गंदगी से निकलने वाली दुर्गंध लोगों को काफी परेशान कर रही थी. लोग कचरे से निकलने वाली दुर्गंध के कारण नाक पर रूमाल रख सड़क पार कर रहे थे. शहर के अस्पताल मोड़, दरधा पुल, राजाबाजार, हाट, मलहचक, काको रोड, खानबहादुर रोड सहित कई ऐसे जगह हैं जहां हजारों लोगों का प्रत्येक दिन पैदल आना जाना लगा रहता है. इन सभी जगहों पर गंदगी रहने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही आम लोगों को कचरे से निकलने वाले दुर्गंध के कारण रास्ते से गुजरना मुश्किल भरा हो जाता है. हालांकि नगर पर्षद द्वारा मुख्य मुख्य जगह पर साफ सफाई की गयी है. लेकिन शहर में अभी भी कई ऐसे जगह हैं जहां कूड़े का अंबार लगा है.
बारिश होने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़क पर बारिश का पानी जमे रहने के कारण लोगों को पैदल चलना दुश्वार हो गया है.बाजार के शिवाजी पथ, निचली रोड, उतरी दौलतपुर, दक्षिणी दौलतपुर, राजाबाजार, बतीस भंभरिया, होरिलगंज काको रोड, स्टेशन सहित कई ऐसे जगह हैं जहां थोड़ी सी बारिश में ही मुहल्ले की हालत काफी दयनीय हो जाती है.
एनएच पर है जलजमाव की स्थिति
सांईं मंिदर रोड में जलजमाव व कीचड़.
रेलवे अंडरपास, राजाबाजार, संकटमोचन मंदिर, स्टेट बैंक सहित कई ऐसे जगह है जहां हल्की बारिश में ही एनएच 110 व 83 पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जलजमाव होने के कारण सड़क पूरी तरह झील में तब्दील हो जाता है. बारिश का पानी जमा रहने के कारण रोड का अता पता नहीं चल पाता है. सड़क की हालत जर्जर रहने व गड्ढे में पानी जमा रहने के कारण खासकर दो पहिया वाहन पर सवार यात्रियों का यात्रा मुश्किलों भरा रहता है.
शहर से सटे वभना गांव के समीप एनएच 110 पर सड़क के बीचोबीच कचरा फेंके जाने के कारण वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर उभरे गड्ढे में नाले से निकाले गये गंदे कचरे डालने से उक्त जगह पर सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गया है. वाहनों के आने-जाने से सड़क पर फैले कीचड़ के कारण उक्त जगह पर सड़क पार करना काफी जोखिम भरा साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें