13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी को शिक्षा विभाग को पटरी पर लाने की कमान

शेखपुरा : डीडीसी निरंजन कुमार झा को जिले में बेपटरी हो गये शिक्षा विभाग को पटरी पर लाने की जिम्मेवारी दी गयी है. डीडीसी विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर छात्र-छात्राओं और मध्याह्न भोजन योजना पर पैनी नजर रखेंगे तथा उस संबंध में लगातार निर्देश देते रहेंगे. इसके अलावा विद्यालय से फरार रहने वाले […]

शेखपुरा : डीडीसी निरंजन कुमार झा को जिले में बेपटरी हो गये शिक्षा विभाग को पटरी पर लाने की जिम्मेवारी दी गयी है. डीडीसी विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर छात्र-छात्राओं और मध्याह्न भोजन योजना पर पैनी नजर रखेंगे तथा उस संबंध में लगातार निर्देश देते रहेंगे. इसके अलावा विद्यालय से फरार रहने वाले शिक्षकों पर भी नकेल कसने के लिए पटना से सरकारी स्तर पर उड़नदस्ता का गठन किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकीउद्दीन अहमद ने बताया कि सरकार द्वारा सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी है.

इस संबंध में उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मूल विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिवेदन देने को कहा है. प्रतिनयोजन रद्द किये जाने के मामले में बिना सिकी अगर-मगर के सभी शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द किये जाना सुनिश्चित करने को कहा गया है. प्रतिनियोजन रद्द किये जाने के कारण विद्यालय शिक्षक विहीन हो जाने के बावजूद यह आदेश पालन करने को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया गया है.

पटना से आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिनियोजन के अलावा शिक्षक नियोजन का कार्य भी निर्धारित समय सीमा में करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी बकाया एसी-डीसी बिल का समायोजन करने को भी कहा गया है.

विद्यालय से फरार रहने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए उड़नदस्ते का किया गठन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें