श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हो रही गोलाबारी पर चिंता जताते हुए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने आज भारत और पाकिस्तान से अपील की कि वे राज्य में सीमा के पास शांति बहाल करने के लिए ‘‘प्रभावी उपाय” करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हम भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व से अपील करते हैं कि वे जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शांति बहाली के लिए प्रभावी और तत्काल उपाय करें.”
Advertisement
फारुख अब्दुल्ला ने कहा, सीमा पर गोलीबारी का नुकसान आम लोगों को, शांति बहाली की अपील की
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हो रही गोलाबारी पर चिंता जताते हुए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने आज भारत और पाकिस्तान से अपील की कि वे राज्य में सीमा के पास शांति बहाल करने के लिए ‘‘प्रभावी उपाय” करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हम भारत और पाकिस्तान के […]
उन्होंने कहा कि गोलाबारी का असल नुकसान सीमा पर रहने वालों को उठाना पड रहा है, क्योंकि तनाव बढने के कारण लोगों को सीमा से सटे इलाकों से हटाया जा रहा है और इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. अब्दुल्ला ने पुंछ जिले के सीमाई इलाकों में कई लोगों के घायल होने पर दुख जताया. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उन किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने की जरुरत भी बताई जिनकी खडी फसलांे को गोलाबारी के कारण नुकसान पहुंचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement