Advertisement
मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा नालंदा
अब तक आधा दर्जन बीज हैचरी का हुआ निर्माण तालाब निर्माण के लिए किसान कर रहे आवेदन बिहारशरीफ : छली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा नालंदा जिला. इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए जिला मत्स्य विभाग की ओर से योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. इस कार्य को पूरी तरह से व्यवसाय का रूप देने […]
अब तक आधा दर्जन बीज हैचरी का हुआ निर्माण
तालाब निर्माण के लिए किसान कर रहे आवेदन
बिहारशरीफ : छली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा नालंदा जिला. इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए जिला मत्स्य विभाग की ओर से योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. इस कार्य को पूरी तरह से व्यवसाय का रूप देने के लिए जिले में अब तक आधा दर्जन बीज हैचरी का निर्माण किया जा चुका है.
इसके निर्माण होने से मत्स्य पालकों को बीज के लिए बाहरी लोगों पर निर्भर नहीं रहना होगा. काफी हद तक मत्स्यपालकों को जिले के हैचरी से ही मछली के बीज प्राप्त हो जा रहे हैं. इन हैचरी में अच्छे किस्म की मछली बीज मत्स्यपालकों को सुलभ तरीके बीज उपलब्ध हो जा रही है. जिसमें से रेहू,कतला,ग्रास,सिल्वर कार्प की प्रजाति की मछलियां की मांग अधिक है.नालंदा जिले के नालंदा,गगनदीवान,गिलानी,एकंगरसराय, अस्थावां सहित कई स्थानों पर निजीकार से मछली के बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
मछली बीज हैचरी के लिए तीन आवेदन प्राप्त
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि मत्स्य बीज हैचरी निर्माण के लिए जिले के चार लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ है. इसी तरह तालाब निर्माण की भी योजना है. इस योजना के तहत अब तक आठ आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ है. जिसमें से तीन आवेदन स्वीकृत कर दिये गये हैं. मछलीपालन के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए ट्यूबवेल व पंपसेट के लिए 22 नलकूप लगाये गये हैं. इन नलकूपों से मछलीपालक अपने तालाबों में आसानी तरीके से पानी संग्रह कर पाते हैं.
उन्होंने बताया कि मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. इन योजनाओं से जुड़कर मत्स्यपालक अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सकते हैं. जिले में संचालित बीज हैचरी से मछली पालकों को उचित दामों पर मछली बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं. जिले में ही बीज उपलब्ध हो जाने से मछलीपालकों को बहुत आसानी हो रही है. खर्च भी कम पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement