17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी निगाह की नजर में शहर ,लगेंगे 12 और सीसीटीवी कैमरे

मुजफ्फरपुर : शहर में सीसीटीवी कैमरे के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो गया है. शहर के 24 चौक-चौराहों की जगह अब 36 स्थानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. एक दर्जन अतिरिक्त जगहों पर कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस क्रम में शुक्रवार को नगर डीएसपी आशीष आनंद ने चिन्हित स्थानों […]

मुजफ्फरपुर : शहर में सीसीटीवी कैमरे के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो गया है. शहर के 24 चौक-चौराहों की जगह अब 36 स्थानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. एक दर्जन अतिरिक्त जगहों पर कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस क्रम में शुक्रवार को नगर डीएसपी आशीष आनंद ने चिन्हित स्थानों का निरीक्षण भी किया. पुलिस प्रशासन इस दुर्गा पूजा में सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बाइकर्सं गैंग,उचक्कों व सड़क लूटेरा पर निगाह रखने जा रही है. इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गयी है. शनिवार को शहर के तीन अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
इस बार शहर में प्रवेश करनेवाले हर प्वाइंट को ध्यान में रखा गया है. दुर्गा पूजा से पहले शहर के 12 जगहों लक्ष्मी चौक,बृजबिहारी लेन,महेश बाबू चौक,अखाड़ाघाट नाका,अखाड़ाघाट पुल के उस पार अहियापुर की ओर,एनएच-28 कच्ची-पक्की चौक,एसकेएमसीएच फ्लाई ओवर के नीचे, बेला चौक मोड़,मालीघाट,कमिश्नर कार्यालय स्थित चौराहा,सदर अस्पताल रोड स्थित चौराहा,भगवानपुर चौक ओभरब्रिज से पहले सीसीटीवी लगाये जायेंगे. नगर डीएसपी आशीष आनंद सीसीटीवी लगने के लिए चिन्हित सभी एक दर्जन जगहों का निरीक्षण किया है. शनिवार को शहर के कमिश्नर गेट,सदर अस्पताल रोड स्थित चौराहा,भगवानपुर चौक ओभरब्रिज के पास कैमरे लगाये जायेंगे.
दुर्गापूजा में सीसीटीवी से होगी निगरानी. दुर्गापूजा में सीसीटीवी से शहर के काेने-कोने पर निगरानी रखी जायेगी. मेला व बाजार में आनेवाले लोगों के साथ चोरी-पाकेटमारी,छिनतई करनेवालों के साथ की ट्रैफिक नियमों का उलंघन करनेवालों पर भी कैमरे की निगाह रहेंगी. बाइक पर ट्रिपल लोड वाले बाइक का नंबर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद होगा.
सर्वर कक्ष में तैनात पुलिसकर्मी ट्रिपल लोड बाइक का नंबर निकाल उनके घर तक चालान भेजेंगे. वहीं छिनतई व पाकेटमारी करनेवाले भी सीसीटीवी कैमरे से चिन्हित कर लिये जायेंगे. दुर्गापूजा के दौरान नशेबाजों व शोहदों पर भी नजर रखी जायेगी. नशे के हालत में पकड़े गये लोगों को सलाखों के अंदर पहुंचाया जायेगा. नगर डीएसपी के नेतृत्व में शनिवार से ब्रेथ एनालाइजर के साथ उत्पाद विभाग की टीम सड़कों पर होगी. संदेह की स्थिति में बाइक सवार युवकों का टेस्ट किया जायेगा.
14 सितंबर से 24 जगहों पर है कैमरे की निगाह
शहर के आपराधिक गतिविधि,ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 24 जगहों जूरन छपड़ा रोड नंबर-2,रामदयालु चौक, गोबरसही चौक, भगवानपुर चौक, बैरिया चौक, जीरो माइल , मिठनपुरा चौक, आरडीएस कॉलेज मोड़, आघोरिया बाजार चौक, सतपुरा चौक, हरिसभा चौक, पानी टंकी चौक, कल्याणी चौक, अमर सिनेमा चौक, बनारस बैंक चौक, गरीब स्थान रोड, तेजपाल चौक, सरैयागंज टावर, लक्ष्मी चौक, छाता चौक, मोतिझील, पावर हाउस चौक, रेलवे स्टेशन रोड, सरकारी बस स्टैंड व इमली चट्टी में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें