गढ़वा : राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ के सचिव, जय माता दी संघ पूजा समिति के कोषाध्यक्ष सह रामलला मंदिर कमेटी के सह कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद के आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष अश्विनी पांडेय की अध्यक्षता में शोक सभा की गयी़, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी़ इस मौके पर नंदलाल प्रसाद सीनियर, विनोद कुमार, चंद्रिका राम, विरेंद्र प्रसाद, कन्हैया दास, मनोज केसरी, योगेंद्र तिवारी, मीरा शर्मा, मुकेश कुमार, गौतम कुमार, ओंकारनाथ व अन्य का नाम शामिल है़ इधर रामलला मंदिर कमेटी में उनके निधन पर इसे अपूर्णीय क्षति बताया है़
मंदिर कमेटी के सचिव धनंजय सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नंदलाल प्रसाद सुबह अपनी पत्नी के साथ गढ़देवी मंदिर में आरती में शामिल होने पहुंचे थे़ मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने माथा भी टेका, लेकिन माथा टेकने के बाद वे उठ नहीं सके और हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया़ मंदिर कमेटी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी है़ इधर नंदलाल प्रसाद के निधन पर शुक्रवार को जय भवानी संघ पूजा पंडाल में एक शोक सभा कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की़
शोकसभा में अध्यक्ष मुरली श्याम सोनी, मुकेश जायसवाल, उमेश कश्यप, दौलत सोनी, अनिल सोनी, राहुल कुमार, संदीप जायसवाल, मिठ्ठू सोनी, उमेश सोनी, विशाल जायसवाल, संकठा केसरी, मोहन सोनी, राहुल सोनी, दीपक सरदार, सुनील केसरी, अजीत कमलापुरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़