Advertisement
अब भी हो रहा बालू का अवैध धंधा कारोबार
सोनपुर : थाना क्षेत्र के सबलपुर दियारा क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर बालू का खनन एवं भंडारण बेरोकटोक चल रहा है. बालू माफियाओं के लिए बालू का अवैध कारोबार स्थापित करने में क्षेत्र के असामाजिक तत्वों का सहयोग प्राप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सबलपुर दियारा क्षेत्र से रात दिन ट्रैक्टर से बालू […]
सोनपुर : थाना क्षेत्र के सबलपुर दियारा क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर बालू का खनन एवं भंडारण बेरोकटोक चल रहा है. बालू माफियाओं के लिए बालू का अवैध कारोबार स्थापित करने में क्षेत्र के असामाजिक तत्वों का सहयोग प्राप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सबलपुर दियारा क्षेत्र से रात दिन ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई हो रही है. बालू माफिया ट्रैक्टर के ट्राली को एक फीट के बदले दो फुट का बना लिया है. जिसके सहारे ओवर लोड बालू की ढुलाई आम बात हो गयी है.
ओवरलोडिंग के कारण सड़कों का बुरा हाल हो गया है. सड़क पर एक एक फुट से ज्यादा गहरा गढ्ढे हो गये है. गढ्ढे के कारण लोगो को उस रास्ते पर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है.
सबलपुर दियारा क्षेत्र से बालू लेकर ट्रैक्टर सोनपुर आदम होते हुए पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक से डाकबंगला होते हुए एनएच 19 पर बालू का भंडारण होता है. बालू खनन एवं ढुलाई से लेकर भंडारण तक में स्थानीय पुलिस प्रशासन का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन प्राप्त है. इसकी शिकायत करने पर कोई असर नहीं होता है. मालूम हो कि बालू माफियाओं का विरोध कुछ दिनों पूर्व नजरमीरा पंचायत के लोगो ने किया था. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग में तत्कालीन मुखिया एवं सरपंच ने भी लिखित शिकायत प्रशासन से किया था.
लेकिन बालू माफियाओं का काला कारोबार रात दिन बेखौफ चलता रहा. स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि विरोध करने वाले ग्रामीणों को बालू माफियाओं ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दिया था. जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन से किया था. ओवर लोडिंग ट्रक एवं ट्रैक्टर से बालू ढुलाई के कारण सड़कों का बुरा हाल हो गया है. स्टेशन से एनएच 19 पर जाने वाली सड़क पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. रास्ते से होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement