लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की नौ अक्तूबर को होने वाली रैली के मद्देनजर उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कई नियमित ट्रेनों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किये हैं. उत्तर रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तर रेलवे ने लखनऊ मेल, एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, चंडीगढ एक्सप्रेस, गरीब रथ, डिब्रुगढ़ राजधानी, गोमती एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस सहित कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किये हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक रैली के दौरान होने वाली भीड़भाड़ की आशंका से यह बदलाव किये गये हैं.
रेलवे ने नौ अक्तूबर को यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को सुझाव दिया है कि वे ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से पहले ही स्टेशन पहुंच जाएं ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके और स्टेशन पर हो रही उदघोषणाओं को ध्यान से सुनें. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक लखनऊ जंक्शन आनंद विहार डबल डेकर, मडुआडीह लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस जैसी गाडियों के प्लेटफार्म में परिवर्तन किया गया है. बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित रैली के मद्देनजर बसपा ने कई विशेष रेलगाडियों की भी बुकिंग की है जो कार्यकर्ताओं को प्रदेश के विभिन्न जिलों से लखनऊ लेकर आएंगी.