21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथ्यू का कहर: हैती में 339 लोगों की मौत, फ्लोरिडा में आपातकाल

मियामी : विनाशकारी चक्रवात मैथ्यू के फ्लोरिडा के तट से सीधे टकराने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका के दक्षिणपूर्वी तट से गुरुवार को लगभग तीस लाख लोगों को तत्काल हटा लिया गया. आपको बता दें कि मैथ्यू के कारण सिर्फ हैती में ही अब 339 लोगों की जान जा चुकी है. इस खतरे को भांपते […]

मियामी : विनाशकारी चक्रवात मैथ्यू के फ्लोरिडा के तट से सीधे टकराने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका के दक्षिणपूर्वी तट से गुरुवार को लगभग तीस लाख लोगों को तत्काल हटा लिया गया. आपको बता दें कि मैथ्यू के कारण सिर्फ हैती में ही अब 339 लोगों की जान जा चुकी है.

इस खतरे को भांपते हुए फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट चिंतित हैं. उन्होंने मैथ्यू तूफान के प्रभाव में आने वाले राज्य के 15 लाख लोगों से इस तूफान को गंभीरता से लेने का आग्रह किया. उन्होंने इस तूफान से होने वाली संभावित विभिषिका को लेकर आशंका जताते हुए कहा कि यह बहुत गंभीर है. यह तूफान आपको मार डालेगा. वक्त खत्म होता जा रहा है.

इधर, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फ्लोरिडा के लिए आपात स्थिति की घोषणा की है. तूफान से बचने के लिए भीतर का रुख कर रहे लोगों के कारण यहां और पडोसी राज्यों के राजमार्ग जाम हो चुके हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चौथी श्रेणी का चक्रवात और ज्यादा विनाशकारी और खतरनाक साबित हो सकता है. तटों से दो मंजिला तक उंचाई वाली लहरें उठ रही हैं, हवाएं इतनी तेज हैं कि उनके कारण पेड और घरों की छतें या पूरे के पूरे घर ही जमीन से उखड सकते हैं.

उधर, हैती के अधिकारियों ने आज मैथ्यू चक्रवात से मरने वालों की संख्या 339 बताई है. साथ ही अधिकारी देश में अब चक्रवात के कारण अलग थलग हुए हिस्सों में जाने लगे हैं. गृह मंत्री फ्रैंकोइस एनिक जोसेफ ने घोषणा की कि चक्रवात के कारण कम से कम 339 लोगों की जान जा चुकी है. पूर्व में मृतक संख्या 23 बताई गई थी. ताजा आंकडे के बाद कैरेबियाई क्षेत्र में चक्रवात से जान गंवाने वालों की संख्या 114 हो गई है.

अधिकारियों ने देश के उत्तरी हिस्से में स्थित ग्रैंड एनसे के प्रति खास चिंता जाहिर की है जहां श्रेणी 4 वाले मैथ्यू के कारण सडक एवं संचार संपर्क कट गया. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता गुइलाउम अल्बर्ट मोलियन ने बताया ‘‘यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है.’ नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड एनसे में 38 लोगों की मौत की खबर है. वहां का मुख्य शहर जेरेमी बुरी तरह प्रभावित हुआ है जहां भूख सबसे बडी समस्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें