10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकुंड में मुखिया की गिरफ्तारी, हंगामा, जाम

हंगामा करते बाढ़पीड़ित व लोगों को समझाते पुलिसकर्मी. आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने शाहकुंड थाने के सामने किया हंगामा शाहकुंड : शाहकुंड सीओ के आवास पर बेलथू गांव के बाढ़ पीड़ितों ने सहायता राशि वितरण में धांधली व फर्जीवाड़ा करने पर हंगामा किया. सीओ ने देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आनन-फानन में बेलथू पंचायत […]

हंगामा करते बाढ़पीड़ित व लोगों को समझाते पुलिसकर्मी.

आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने शाहकुंड थाने के सामने किया हंगामा
शाहकुंड : शाहकुंड सीओ के आवास पर बेलथू गांव के बाढ़ पीड़ितों ने सहायता राशि वितरण में धांधली व फर्जीवाड़ा करने पर हंगामा किया. सीओ ने देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आनन-फानन में बेलथू पंचायत के मुखिया नवीन सिंह गिरफ्तार किया. मुखिया की गिरफ्तारी से बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. मुखिया की गिरफ्तारी की सूचना पाकर बेलथू गांव के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित गुरुवार की सुबह सात बजे शाहकुंड थाना के सामने आ पहुंचे. समर्थक निर्दोष मुखिया को छोड़ने के लिए थाना के सामने हंगामा करने लगे. इस दौरान समर्थक मुखिया के ले जा रहे वाहन से छुड़ाने का प्रयास किया. बाढ़ पीड़ितों के आक्रोश को देख पुलिस ने मुखिया को दूसरे थाना में स्थानांतरित कर दिया.
मुखिया की गिरफ्तारी की सूचना पर महिला-पुरुष समर्थक लाठी-डंडे से लैस हो थाना पहुंचे. समर्थकों ने असरगंज मोड़ पर सड़क जाम कर दिया. बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि सीओ ने बुधवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की और पुलिस ने आनन-फानन में मुखिया को हिरासत में लिया. बाढ़ पीड़ित का कहना था कि मुखिया ने सहायता राशि में गड़बड़ी की आवाज उठायी, तो केस कर मनमाने ढंग से जेल भेजा गया. समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालय पर भी जाम लगाया था.
इस दौरान बाथ थाना प्रभारी बाढ़ पीड़ितों के समीप वाहन से आ पहुंचे. आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने उन्हें घेर लिया. आक्रोश को देख बाथ थाना प्रभारी भाग निकले. चार घंटे बाद एसडीओ कुमार अनुज विधि-व्यवस्था, डीएसपी मनोज सिंह प्रभाकर व्रज वाहन व महिला पुलिस के साथ शाहकुंड थाना पहुंचे.
एसडीओ ने इंस्पेक्टर ललन शर्मा, बीडीओ अमरेश कुमार के अलावा चार थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस बल की टीम को आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों के पास भेजा. टीम एसडीओ से वार्ता के लिए 10 लोगों को थाना लायी. टीम के पदाधिकारियों ने आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को सख्त हिदायत दे जाम को तोड़वाया.
एसडीओ ने की वार्ता : एसडीओ कुमार अनुज ने गुस्साये बाढ़ पीड़ितों के साथ वार्ता की. उनकी मांग पर सूची रद्द का आश्वासन दे मामला को शांत किया गया.
क्या है मामला : सहायता राशि वितरण में धांधली के बाद बेलथू गांव के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने सीओ आवास में घुस कर हंगामा किया. आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों का आरोप था कि बिचौलिये के माध्यम से राशि का वितरण कर फर्जीवाड़ा किया गया है. सही बाढ़ पीड़ित परिवार को सहायता राशि नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें