11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूलों में बनेगी खेल टीम

जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान के सभा कक्ष में जिला शिक्षा अधीक्षक नारायण विश्वास की अध्यक्षता में हाइस्कूलों के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीइओ श्री विश्वास ने कहा कि सभी उच्च विद्यालयों में खेल टीम बनाया जायेगा. सभी खेलों का अलग-अलग टीम रहेगा. फुटबाॅल, क्रिकेट, बॉलीबॉल सहित अन्य खेलों का टीम […]

जामताड़ा : सर्व शिक्षा अभियान के सभा कक्ष में जिला शिक्षा अधीक्षक नारायण विश्वास की अध्यक्षता में हाइस्कूलों के प्राचार्यों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान डीइओ श्री विश्वास ने कहा कि सभी उच्च विद्यालयों में खेल टीम बनाया जायेगा.

सभी खेलों का अलग-अलग टीम रहेगा. फुटबाॅल, क्रिकेट, बॉलीबॉल सहित अन्य खेलों का टीम गठन कर जल्द सूची भेजने का निर्देश दिया. वहीं शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त वर्ग कक्षा की मांग किया. जिला स्तरीय आकांक्षा का संचालन छुट्टी के बाद से करने का निर्देश दिया. छात्रों को दिये गये पोषाक, पुस्तक संबंधित प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया.

कहा जो छात्रों का बैंक खाता व आधार पूर्ण हो गया है उसे जल्द ही जिला कार्यालय में जमा करें. बायोमैट्रिक से शिक्षक अपने उपस्थित बनावें. मौके पर लिपिक संदीप कुमार, शिक्षक दिनेश प्रसाद ठाकुर, शैलेश चंद्र मिश्र, नरेश स्वर्णकार, सुकदेव महतो, अशोक कुमार सिन्हा, मनोरंजन झा, रविंद्र कुमार, दिलीप कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें