गोवर्द्धन मंदिर में भयंकर संग्राम का दर्शन करेंगे भक्त
Advertisement
दुर्गापूजा में जटाधारी शिव मचायेंगे तांडव, उत्साह
गोवर्द्धन मंदिर में भयंकर संग्राम का दर्शन करेंगे भक्त लगभग 10 मिनट का होगा देवासुर युद्ध का जीवंत दृश्य नवादा कार्यालय : दानवों के अत्याचार से डरे सहमे देवता भगवान शिव की शरण पहुंचते हैं. क्रोधित शंकर अपनी खुली जटाओं के साथ तलवार उठाकर दैत्यों का वध करने कगते हैं. दैत्यों के अत्याचार व उपद्रव […]
लगभग 10 मिनट का होगा देवासुर युद्ध का जीवंत दृश्य
नवादा कार्यालय : दानवों के अत्याचार से डरे सहमे देवता भगवान शिव की शरण पहुंचते हैं. क्रोधित शंकर अपनी खुली जटाओं के साथ तलवार उठाकर दैत्यों का वध करने कगते हैं. दैत्यों के अत्याचार व उपद्रव को सुन कर त्रिदेवों की भृकुटियां तन जाती है और तब एक तेज से शक्ति की देवी दुर्गा प्रकट होती है. अस्त्र शस्त्रों से सुसज्जित होकर देवी असुरों से युद्ध करती हैं. देवी सरस्वती, लक्ष्मी सहित गणों के देव गणेश व कार्तिकेय दुष्टों का संहार करते हैं.
शेरों पर सवार जगदंबा दैत्यराज महिषासुर का वध करती हैं. खड्ग के प्रहार से महिषासुर का सिर कट कर गिर जायेगा और उसकी मृत्यु हो जायेगी. देवता खुश होकर फूलों की वर्षा करते हैं. शंख, घंटे व मृदंग की आवाज के बीच जय दुर्गे, शेरावाली माता की जय का घोष होती है. कुछ ऐसा ही दृश्य को देख कर श्रद्धालुओं का शरीर रोमांच से भर जायेगा.
गोवर्द्धन मंदिर पूजा समिति द्वारा भक्तों के लिए जीवंत सुर असुर संग्राम का आयोजन किया गया हैं. लगभग 10 मिनट के जीवंत कार्यक्रम में भक्तों को देवी दुर्गा के प्रकट होने की कथा के साथ राक्षसों के वध का दृश्य दिखाया जायेगा. इसके लिए पूजा समिति की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.
कार्यक्रम को लेकर विशेष प्रबंध
कार्यक्रम के दौरान लोगों की सुविधा की विशेष व्यवस्था की जा रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष आरपी साहू ने बताया कि जीवंत कार्यक्रम के समय स्वयंसेवक पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे. महिलाओं व बच्चों को आगे की पंक्ति में स्थान दिया जायेगा.
उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जायेगी. किसी भी असामाजिक तत्व के पकड़े जाने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. पूजा में लंगर का आयोजन करके महाप्रसाद का भी वितरण किया जायेगा. मूर्तिकार बबलू कुमार ने बताया कि चलंत प्रतिमाओं के बनाने का काम पूरा हो चुका है. अब अंतिम रूप देकर कार्यक्रम का रिहर्सल किया जा रहा है. इधर, कार्यकारिणी अध्यक्ष विमल यादव, उपाध्यक्ष अभय राणा, सचिव सुबोध कुमार, कोषाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा, मुख्य पुजारी प्रिंस कुमार सहित सदस्य व स्वयंसेवक दिन रात पूजा की तैयारी में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement