बरबीघा : जैसे-जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे शहर की सुंदरता भी बढ़ती जा रही है. जगह-जगह बने दुर्गा पूजा के भव्य पंडाल शहर की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं. बड़ी दुर्गा जी पूजा समिति झंडा चौक, मंझली देवी जी पूजा समिति महुआ तल, दुर्गा पूजा समिति बुल्लाचक एवं नवदुर्गा पूजा समिति व्यापार मंडल द्वारा भव्य पंडालों के निर्माण ने शहर की चहल-पहल बढ़ा दी है. हर जगह पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रों के प्रसारण से जहां माहौल धार्मिक बन गया है.
व्यापार मंडल के नवदुर्गा पूजा समिति एवं बुल्लाचक पूजा समिति द्वारा जहां तकनीकी रूप से दुर्गा मां की प्रतिमा श्रद्धालुओं को दर्शन देंगी. वहीं विभिन्न जगहों पर जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. क्षेत्र के थाना चौक पर स्थित एकमात्र संगमरमर की स्थायी प्रतिमा मां बरबीघेश्वरी के निकट भी आयोजकों द्वारा भव्य व्यवस्था की जा रही है. बड़ी देवी पूजा समिति के अरुण कुमार, ओंकार कुमार सेठ, मंटू कुमार, अजीत कुमार, व्यापार मंडल के अश्विनी कुमार, अक्षरानंद, सुधांशु कुमार, अंजनी कुमार, बुल्लाचक के अजय साव, महुआ तल पूजा समिति के राकेश कुमार ने इस बार प्रशासन से बिना किसी पूर्वाग्रह शांतिपूर्ण सहयोग की अपील की है.