शेष दो गांव कटिया व भतिया में 128 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण अक्तूबर माह में कर लिया जायेगा. सरकारी भूमि पर भी आयुक्त के स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है. गोचर भूमि के ट्रांसफर के लिए प्रस्ताव आयुक्त को भेज दिया गया है. 18 एकड़ वन भूमि का प्रस्ताव जिलास्तर से क्लियर कर दिया गया है. डीसी ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि एयरपेार्ट निर्माण के लिए जमीन पूरी तरह तैयार है, प्रशासन निर्माण कार्य चालू करने के लिए आमंत्रित करती है.
मुख्य सचिव ने 128 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले नागर विमानन व एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने एयरपोर्ट में मिट्टी भराई कार्य के लिए मिट्टी का सैंपल कलेक्ट किया था. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, प्रभारी एसी अनिलसन लकड़ा, विशेष भू-दर्जन पदाधिकारी सुधीर कुमार दास आदि थे.