गोपालगंज : शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से लागू किये जाने को लेकर डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में दफादार-चौकीदारों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने दफादार-चौकीदार को अपनेे दायित्वों का निर्वहन प्रभावी तरीके से किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नयी शराब नीति में दफादार-चौकीदारों की भूमिका अहम है.
ऐसे में अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं. जहां कहीं भी आपके क्षेत्र में शराब बेचे जाने की सूचना मिलती है, तो उसे थाने को दें, ताकि थाना दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर सके. उन्हाेंने कहा कि लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि दो अक्तूबर से होने लागू नया शराबबंदी कानून पूर्व के कानून से भी काफी कठोर है.