इससे एचइसी पर कुल एक करोड़ 62 लाख का वित्तीय बोझ पड़ेगा. श्री सिंह ने बताया कि बोनस का भुगतान शुक्रवार को होगा. समझौते पर यूनियन की ओर से राणा संग्राम सिंह, इंगूर लाल, लीलाधर सिंह, रौल कुमार, राणा प्रताप सिंह, शनि कुमार व शोला साहू ने हस्ताक्षर किये. वहीं प्रबंधन की ओर से दीपक कुमार, रामजी, प्रशांत कुमार, संतोष कुमार मिश्र व आशीरा सिंह ने हस्ताक्षर किये.
BREAKING NEWS
आज मिलेगा एचइसी कर्मियों को बोनस
रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन व एचइसी प्रबंधन के बीच गुरुवार को बोनस को लेकर समझौता हुआ. यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने बताया कि कामगारों व ठेका कामगारों काे वर्ष 2015-16 का वार्षिक बोनस सात हजार मिलेगा. पहले मात्र 35 सौ मिलता था. बोनस पाने वाले 1987 ठेका कामगार व 635 स्थायी कामगार […]
रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन व एचइसी प्रबंधन के बीच गुरुवार को बोनस को लेकर समझौता हुआ. यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने बताया कि कामगारों व ठेका कामगारों काे वर्ष 2015-16 का वार्षिक बोनस सात हजार मिलेगा. पहले मात्र 35 सौ मिलता था. बोनस पाने वाले 1987 ठेका कामगार व 635 स्थायी कामगार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement