पटना : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में एक नया बदलाव सामने आया है. हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ की आग्रह पर गुरुवार को सीजेएम कोर्ट ने इस मुकदमे को सुनवाई के लिये मुजफ्फरपुर स्थित सीबीआइ कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक सीबीआइ ने अपनी सुविधा और जांच के मामलों की सुगमता से सुनवाई हो सके इसके लिये कोर्ट से अपील की थी. गौरतलब हो कि मई में राजदेव की हत्या हुई थी और हत्याकांड में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हुए थे.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीबीआइ ने यह फैसला इस लिये लिया है ताकि किसी भी गवाह और इस केस में शामिल व्यक्ति को किसी तरह का डर भय नहीं रहे. सीबीआइ ने पूर्व सासंद शहाबुद्दीन के सीवान में वर्चस्व को देखते हुए भी यह फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीबीआइ चाहती है कि कोई भी व्यक्ति इस केस को प्रभावित ना कर पाये. इस मामले में सीबीआइ कई संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है.