22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव गोलीकांड: सीएम की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे दो-दो लाख

रांची: बड़कागांव में मारे गये चार लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे. घायलों को 25-25 हजार रुपये मिलेंगे. यह घोषणा गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. यह राशि मुख्यमंत्री के विवेकाधीन काेटे से दी जायेगी. गौरतलब है कि एक अक्तूबर को बड़कागांव में पुलिस फायरिंग में चार […]

रांची: बड़कागांव में मारे गये चार लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे. घायलों को 25-25 हजार रुपये मिलेंगे. यह घोषणा गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. यह राशि मुख्यमंत्री के विवेकाधीन काेटे से दी जायेगी. गौरतलब है कि एक अक्तूबर को बड़कागांव में पुलिस फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गयी थी. घटना के समय वह निवेशकों को आमंत्रित करने अमेरिका गये थे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव व डीजीपी को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया था. मामले की जांच को लेकर उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया था. गौरतलब है कि रैयतों के विवाद को सुलझाने को लेकर मुख्यमंत्री ने 16 जुलाई को प्रोजेक्ट भवन में बैठक बुलायी थी.

इसमें मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर रैयतों के साथ बातचीत की थी. मुख्यमंत्री के प्रयास से एनटीपीसी ने रैयतों को प्रति एकड़ 20 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ-साथ सरकारी नौकरी देने पर सहमति जतायी थी. मुख्यमंत्री ने इस विवाद को सुलझाने के लिए बड़कागांव में रैयतों के साथ बैठक करने की बात भी कही थी. इस बीच एक अक्तूबर को पुलिस फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गयी.

11-13 अक्तूबर तक बंद रहेंगी शराब दुकानें
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 11 से 13 अक्तूबर तक राज्य की सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. आठ से 11 अक्तूबर तक दुर्गापूजा उत्सव मनाया जा रहा है. 12 अक्तूबर को मुहर्रम है. 13 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन की संभावना है. इसे देखते हुए 13 अक्तूबर को भी शराबबंदी का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें