ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इस साल जुलाई हुए आतंकी हमले की जांच कर रही एजेंसी का दावा है कि इसमें इस्तेमाल किये गये हथियार (एके 22) मुंगेर से भेजे गये थे. इन हथियारों को आम की टोकरी में छुपा कर बांग्लादेश पहुंचाया गया था. बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून ने बांग्लादेश के काउंटर टेररिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम प्रमुख मोनिरुल इस्लाम के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है. मोनिरुल ने अखबार से कहा, हमें पता चला है कि मुंगेर में इन हथियारों का मॉडिफिकेशन किया गया था और उन्हें वहां से चपैनवाबगंज लाया गया. बरामद तीन एके-22 राइफलों पर मुंगेर की फैक्टरी की मुहर लगी हुई थी.
Advertisement
मुंगेर से भेजे गये थे ढाका हमले में इस्तेमाल हथियार
ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इस साल जुलाई हुए आतंकी हमले की जांच कर रही एजेंसी का दावा है कि इसमें इस्तेमाल किये गये हथियार (एके 22) मुंगेर से भेजे गये थे. इन हथियारों को आम की टोकरी में छुपा कर बांग्लादेश पहुंचाया गया था. बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून ने बांग्लादेश के काउंटर […]
हमले में 20 लोग मारे गये थे : ढाका हमले में एक भारतीय छात्रा समेत 20 लोग मारे गये थे.
रिपोर्ट के अनुसार, ढाका के गुलशन इलाके के होली आर्टिसन बेकरी पर हुए हमले से करीब एक महीने पहले एके-22 राइफलें और अन्य हथियार आतंकियों के पास ढाका पहुंचे थे. इनमें से तीन एके-22 राइफलों का इस्तेमाल ढाका हमले में किया गया, जबकि बाकी का इस्तेमाल नये ‘जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश’ (जेएमबी) के
ढाका हमले में…
प्रमुख तमीम अहमद चौधरी की सुरक्षा में किया गया था. हमले के करीब एक माह बाद चौधरी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था. जांच रिपोर्ट के अनुसार जेएमबी के सदस्य नुरूल इस्लाम मरजान ने ढाका में तस्करी से आये हथियारों का हासिल किया और उन्हें बसुंधरा रेजिडेंशियल एरिया स्थित आतंकी ठिकाने तक पहुंचाया. ढाका हमले की जिम्मेदारी आतकंवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने ली थी, लेकिन बांग्लादेश पुलिस के अनुसार यह हमला आइएस के करीबी जेएमबी ने किया था. जांच एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि हमने इस गुट की प्राथमिक पहचान भी कर ली है. गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है.
आम की टोकरी में पहुंचाया गया था हथियार : जांच एजेंसी
बरामद तीन एके-22 राइफलों पर मुंगेर के फैक्टरी की थी मुहर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement